हॉलीवुड एक्टर्स जॉनी डेप और एंबर हर्ड के मानहानि केस के ट्रायल के दौरान दोनों ने ही एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए और कई सबूत भी पेश किए। हफ्तों तक चला ये ट्रायल कई महीने पहले खत्म हो चुका है, लेकिन इससे जुड़ी जानकारियां अब भी सामने आ रही हैं। जॉनी डेप को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक्टर ने ट्रायल के दौरान चोट की जो तस्वीरें कोर्ट में पेश की थीं, वो सब फेक थीं।

केस के ट्रायल से पहले एंबर हर्ड ने अपनी चोट की तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें फेक बताया गया था। तांकि डेप साबित कर सकें, इसके लिए उन्हें हर्ड के फोन को खंगालने की अनुमति दी गई थी कि उनकी चोट की तस्वीरें झूठी और एडिटेड थीं। ट्रायल के दौरान ये मुद्दा उठा था कि एंबर ने चोट के निशान उभारने व दिखाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल किया था।

अब सामने आ रही एक रिपोर्ट के मुताबिक केवल एंबर ही नहीं बल्कि जॉनी डेप ने भी चोट के फेक निशान दिखाए थे। जियो टीवी के अनुसार, डेप के फैंस द्वारा पेश किए गए अदालती दस्तावेजों में इस आरोप का विवरण दिया गया है। इस दस्तावेजों में कोई क्रिएशन डेट नहीं दी गई है, जिससे ट्रायल के दौरान हेरफेर की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि जॉनी डेप और एंबर हर्ड साल 2009 में फिल्म ‘द रम डायरी’के दौरान एक दूसरे से मिले थे। जहां दोनों के बीच प्यार हुआ और कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2015 में उन्होंने शादी कर ली। हालांकि दोनों के रिश्ते में कुछ महीनों के अंदर ही खटास आ गई और साल 2016 में वो अलग हो गए। एंबर ने जॉनी पर घरेलू हिंसा और यौन शोषण के आरोप लगाए, बदले में जॉनी ने उनपर मानहानि का मुकदमा कर दिया। जिसका ट्रायल साल 2022 में कई हफ्तों तक चला और पूर्व पति-पत्नी का ये मामला सुर्खियों में बना रहा।

गौरतलब है कि इस ट्रायल की डॉक्यूमेंट्री भी बनी है, जो ओटीटी प्लैटफॉर्म डिस्कवरी प्लस पर देखी जा सकती है। 20 सितंबर 2022 को ये ओटीटी पर रिलीद की गई थी। इस डॉक्यूमेंट्री में दोनों के इस मुकदमे को बारीकी से दिखाया गया है।