बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेहरान’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं, जो स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है। ऐसे में वह अपनी इस मूवी का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के आईडिया एक्सचेंज का हिस्सा बने, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए।
इस दौरान उन्होंने अमेरिका-इंडिया के रिश्ते पर भी बात की और जो डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, उस पर भी अपना रिएक्शन दिया है। चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा।
मुश्किल घड़ी में बॉडीगार्ड शेरा को सहारा देते दिखे सलमान खान, कैंसर से हुई पिता की मौत
जॉन अब्राहम ने किया रिएक्ट
दरअसल, रूस से तेल खरीदने के चलते अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है और इस पर अब जॉन अब्राहम ने भी रिएक्ट किया है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के शो ‘आईडिया एक्सचेंज’ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्टर को कहते हुए सुना जा सकता है कि अमेरिका का दुश्मन होना खतरनाक है। अमेरिका का दोस्त होना घातक है, आपको नहीं पता कि वे किस तरफ जाएंगे।
जॉन ने अपनी फिल्म का किस्सा सुनाते हुए कहा, “फिल्म का एक रोचक तथ्य यह है कि इजरायलियों ने इजरायली किरदार निभाए और ईरानियों ने ईरानी किरदार, लेकिन हमने साथ में खाना खाया और सब कुछ ठीक था, कोई समस्या नहीं थी। ऐसी चीजें देखकर आप सोचते हैं कि दुनिया में क्या हो रहा है और हमारे दोस्त अक्सर नियम बदलते रहते हैं।”
एक्टर ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि उन्होंने पिछले 8 घंटों में फिर से बदलाव किया है या नहीं। यह अभी भी 50% पर है। लोग कहते हैं कि अमेरिका का दुश्मन होना भी खतरनाक है और दोस्त होना भी जानलेवा है, तो आप नहीं जानते कि वे किस तरफ जाएंगे।”
‘द डिप्लोमेट’ में आए थे नजर
बता दें कि ‘तेहरान’ से पहले अभिनेता फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ में नजर आए थे। इस मूवी को क्रिटिक्स और कुछ दर्शकों से तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी का जादू नहीं चल पाया। हालांकि, जब यह ओटीटी पर रिलीज हुई, तो लोगों ने इसे काफी प्यार दिया और यह लंबे समय तक ट्रेंड में भी रही थी।