Satyameva Jayate Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार की गोल्ड के साथ ही जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए झंडे गाड़ रही हैं। दोनों ही फिल्मों ने मिलकर 120 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। 15 अगस्त को रिलीज़ हुई जॉन अब्राहम की फिल्म को क्रिटिक्स ने भले ही नकार दिया हो लेकिन इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अपनी रिलीज़ होने के पांचवे दिन तक इस फिल्म ने 56.65 करोड़ की कमाई कर ली थी। अपनी रिलीज़ के छठे दिन के कमाई के आंकड़े आना बाकी हैं। फिल्म परमाणु के बाद जॉन की ये लगातार दूसरी फिल्म है जो सुपरहिट साबित होने जा रही है।

मनोज वाजपेयी और जॉन अब्राहम की इस फिल्म ने अपने रिलीज के ही दिन 20.52 करोड़ की सधी हुई कमाई की थी। इस कमाई के साथ ही ये फिल्म ओपनिंग के मामले में पांचवी सबसे बड़ी फिल्म बनी थी।  गुरुवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 7 करोड़ 92 लाख रुपए का बिजनेस किया। तीसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली और फिल्म ने 9 करोड़ 18 लाख रुपए का बिजनेस किया। चौथे दिन के कलेक्शन के बाद ये आंकड़ा 44 करोड़ 92 लाख रुपए पर पहुंचा और पांचवे दिन ये कमाई बढ़ कर 56.65 करोड़ हो चुकी थी और अपनी रिलीज़ के छठे दिन फिल्म ने

गौरतलब है कि जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते को कमर्शियल मसाला फिल्म कह कर क्रिटिक्स ने नकार दिया था वही अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ को इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है, जबकि रणबीर कपूर की संजू को साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली थी।  ‘बागी-2’ को पछाड़ ‘गोल्ड’ ने लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर कब्जा किया। ‘गोल्ड’ ने पहले दिन 25.25 करोड़ जबकि ‘सत्यमेव जयते’ ने 20.52 करोड़ रुपये कमाए हैं और 15 अगस्त को रिलीज़ हुई इन दोनों फिल्मों ने मिलकर 5 दिनों में मिलकर 120 करोड़ की ंकमाई कर ली है और माना जा रहा है कि दोनों फिल्में 100 करोड़ के आसपास का आंकड़ा छू सकती हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/