बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम एक साधारण जीवन जीते हैं, भले ही उनके पास अच्छा-खासा पैसा है लेकिन वह महंगी गाड़ियां और कपड़े खरीदने पर विश्वास नहीं करते। जॉन ने हाल ही में बताया कि वह एक मिडल क्लास परिवार में पले बढ़े हैं और आज भी उसी तरह जीना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को पैसा कमाने चाहिए और अमीर बनने की इच्छा रखने में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि सरल जीवन जीना भी बहुत जरूरी है।
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में जॉन ने बताया कि उनसे पास जितने कपड़े हैं सारे एक सूटकेस में आ सकते हैं और उन्होंने ये भी बताया कि उनका ड्राइवर उनसे फैंसी कार खरीदने को कहता रहा है, लेकिन अब उसे समझ आ गया है कि जॉन को इन सब में दिलचस्पी नहीं है।
इसके बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा कि वो एक मिडल क्लास आदमी हैं और मिडल क्लास होने में फायदा है। “पैसा कमाओ, पैसा बनाओ लेकिन हमेशा दिमाग से हमेशा मिडल क्लास ही रहो।”
अपने साधारण लाइफस्टाइल के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा, “मैं झूठा दिखावा नहीं करना चाहता, लेकिन मेरे पास जितने भी कपड़े हैं सब एक सूटकेस में फिट हो जाएंगे। मेरे पास ज्यादा कपड़े नहीं हैं। मेरा सिंपल है, मैं ज्यादातर स्लिपर पहना हूं, मैं पिकअप ट्रक चलाता हूं और मेरा ड्राइवर जो मेरे साथ कई सालों से हैं मुझे बहुत बोलता था कि मैं महंगी कार खरीद लूं, मैंने पूछा क्यों? जब मैं शूट के लिए जाता हूं, प्रोडक्शन इनोवा भजता है और मेरा ऑफिस मेरे घर से एक किलोमीटर दूर है। मैं 4 करोड़ की कार का क्या करूंगा।”
जॉन ने कहा कि वह उन लोगों से नाराज नहीं हैं जो पैसे खर्च करते हैं और ये सब खरीदते हैं। ये उनका लाइफस्टाइल है। उन्होंने कहा, “यही उनका लाइफस्टाइल है। मेरी लाइफ ऐसी है, मैं खर्च करने से डरता हूं, क्योंकि मैं जहां से आता हूं। मैं जूतों और बैगों पर इतना पैसा खर्च करने से डरूंगा ही और इसीलिए मैं पीछे हट जाता हूं।”