jnu protest: JNU में हुई हिंसा के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। अनुपम ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस पूरे मामले में मोदी सरकार का समर्थन किया है। अनुपम ने वीडियो में कहा है कि पिछले 6 सालों में कुछ खास किस्म के लोगों ने ये पूरी कोशिश की है कि किसी भी तरीके से बहुमत से चुनी हुई सरकार को कैसे गिराया जाए। उनकी विश्वसनीयता पर कैसे सवाल उठाया जाए।

अनुपम ने कहा पिछले कुछ सालों में इन्हीं गिने चुने लोगों द्वारा लगातार सरकार को बदनाम करने के लिए अवॉर्ड वापसी, असिहुष्णुता, लिंचिग, चौकीदार चोर है जैसा कैम्पेन चलाया गए। इस दौरान जो कुछ भी देश में अच्छा हुआ उसका मजाक उड़ाया गया यहां तक की सर्जिकल स्ट्राइक तक के सबूत मांगे गए।

अनुपम ने कहा इन गिने चुने लोगों द्वारा जब ट्रिपल तलाक, धारा 370, बालाकोट जैसे मामलों पर सरकार को घेरा नहीं जा सका तो फिर इन लोगों ने एक नया पैतरा चला ये लोग अब छात्रों की आड़ में हमारे देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। अनुपम ने आगे इन गिने चुने लोगों का खुलासा करते हुए कहा कि ये लोग वही हैं जिन्हें देश की सेना से परेशानी है, जिन्हें राष्ट्रगान से दिक्कत है, जो देश के प्रधानमंत्री को खुले आम गाली देते हैं।

 

View this post on Instagram

 

जब देश के कुछ लोग देश की अखंडता को भंग करने कोशिश करें तो ये हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम ऐसा ना होने दें। पिछले कुछ दिनो से ऐसा ही माहोल बनाने की कोशिश की जा रही है ऐसे तत्वों द्वारा। ये वो लोग है जो सबसे ज़्यादा intolerant है। इसलिए हमें संयम, दृढ़ता और एक साथ होकर ऐसे लोगों को बताना है कि भारत हमारा देश है, हमारा अस्तित्व है और हमारी ताक़त है। हम इसे बिखरने नहीं देंगे। जय हिंद!!

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

हालांकि यूजर्स ने इस मुद्दे पर अनुपम खेर का समर्थन करने के बजाए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने अनुपम को ट्रोल करते हुए लिखा कि न्यूयॉर्क में बैठकर आप मोदी सरकार के लिये बोल रहे हैं यूजर ने लिखा कि सरकार उन वादों को पूरा करने में असमर्थ है जिसका उन्होंने वादा किया था। हम यह समझ सकते हैं कि नई सरकार है तो नई चुनौतियां भी होंगी लेकिन यह अप्रत्यक्ष रूप से देश और जीडीपी को प्रभावित करती हैं।

यूजर ने आगे लिखा कि अधिकांश युवा भारत से पलायन कर रहे हैं और बेरोजगारी अपने उच्च स्तर पर है। जेएनयू में जो कुछ भी हो रहा है वह असहनीय है। इस तरह के सवेंदनशील विषयों पर सरकार को बढ़ावा नहीं देने के लिए आपसे अनुरोध है। बता दें कि JNU में हुई हिंसा के विरोध में बॉलीवुड दो गुटों में बटता हुआ नजर आ रहा है इससे पहले जावेद अख्तर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, स्वरा भास्कर जैसे सेलेब्स ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा था।