‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम जिया शंकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिनमें वह कुछ लोगों के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर एक यूजर ने भद्दा कमेंट किया था, जिसकी जिया ने जमकर क्लास लगाई है। इतना ही नहीं जिया ने कहा है कि तुम नरक में सड़ोगे। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस को भी अपने ट्वीट में टैग किया है।

जिया ने उस यूजर का रिप्लाई करते हुए लिखा, “मुझे उम्मीद है तुम नरक में सड़ोगे! तो महिलाओं को ब्लैक पीपल के साथ तस्वीरें नहीं लेनी चाहिए, चाहे वे उनके दोस्त/सहकर्मी/प्रशंसक हों। वरना तुम जैसे लोग, पोर्न के बारे में सोचकर अपनी चीप रेसिस्ट पोर्न की लत वाली मानसिकता लेकर आ जाएंगे। भले ही यह एक साधारण सी तस्वीर हो। अब मुझे पता चला कि हमारे देश में पोर्न पर बैन क्यों है। जो लोग इस बकवास पर हंस रहे हैं और इसका समर्थन कर रहे हैं उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए।”

ये है मामला

दरअसल कार्तिक नाम के एक यूजर ने जिया शंकर की ब्लैक पीपल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “मुझे अपने दिमाग से नफरत हो रही है, नर्क में जाने का समय आ गया है।” इसी पर नाराजगी जताते हुए जिया ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है। जिया के फैंस ने इस यूजर के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की अपील की है।

यूजर्स के कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, “सोशल मीडिया पर रोजाना कई लोगों को ट्रोल किया जाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसे सामान्य कर दिया जाए या सही ठहराया जाए। ऐसी घटनाओं के कारण कई आत्महत्या के मामले सामने आते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि इसके लिए सख्त नियम होने चाहिए।” अन्य यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “कृपया इस मामले पर सख्त कानूनी कार्रवाई करें अन्यथा ऐसे पोर्न एडिक्ट अपराधी कभी नहीं समझ पाएंगे कि वे सिर्फ एक प्रोफ़ाइल तस्वीर के पीछे अपना चेहरा छिपाकर ऐसे बेशर्म ट्वीट नहीं कर सकते।”