70-90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जो रील के साथ ही रियल में भी काफी चर्चा में रहीं। कोई अपनी बोन्डिंग तो कोई दोस्ती जैसे संबंधों को लेकर हेडलाइन्स में रहा है। इसी में से एक रेखा और जितेंद्र की जोड़ी रही है। दोनों को पर्दे पर काफी पसंद किया जाता रहा है। इनकी अच्छी दोस्ती है। बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस उन्हें राव्या कहकर बुलाती हैं। वहीं, जितेंद्र उन्हें ‘जान’ कहते हैं। एक बार वो एक्ट्रेस की वजह से ही इनकम टैक्स की समस्या से बाहर आ पाए थे। इन बातों का खुलासा उन्होंने खुद रेखा के 70वें जन्मदिन के मौके पर किया था।
दरअसल, रेखा ने 10 अक्टूबर को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर जितेंद्र ने फिल्मफेयर से बात की और रेखा से जुड़े एक किस्से का जिक्र किया जब उनकी वजह से वो इनकम टैक्स अफसर से बच पाए थे। जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने रेखा के साथ 30 फिल्मों में काम किया है। इसमें कुछ हिट और कुछ सुपरहिट्स रहीं। वो रेखा की एक्टिंग स्किल्स को यादकर इसकी जमकर तारीफ करते हैं। इस बारे में वो पहले भी बात कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि रेखा लोगों के लिए काफी मददगार हैं। वो पूरी ताकत लगा देती हैं। इसी बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रेखा ने इनकम टैक्स अफसर से उनका जान छुड़ाई थी।
इस बातचीत में इनकम टैक्स अफसर से जुड़े इस किस्से का जिक्र करते हुए जितेंद्र आगे बताते हैं कि उनके चार्टर्ड अकाउंट ने बताया कि इनकम टैक्स अफसर रेखा का बड़ा फैन है और वो उनसे मिलकर खुश होगा। फिर जितेंद्र ने भी मौका का फायदा उठाया और रेखा को अपनी सारी दिक्कत बताई। उनकी बात सुनकर रेखा ने उन्हें जवाब दिया था, ‘कोई दिक्कत नहीं राव्या, मैं आ जाऊंगी।’ जितेंद्र बताते हैं कि रेखा सही टाइम पर उनके घर आ गई थीं और अफसर के साथ वो बहुत अच्छे से पेश आई थीं। उन्होंने अपने हाथों से स्नैक्स भी सर्व किया था। इस वजह से वो एकदम खुश हो गया था और सारी टैक्स की समस्या सुलझ गई थी।
अंत में जितेंद्र उनकी जमकर तारीफ करते हैं और अपना सच्चा दोस्त बताते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने रेखा को ‘यारों का यार’ भी बताया।
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं रेखा और जितेंद्र
बहरहाल, अगर रेखा और जितेंद्र की फिल्मों की बात की जाए तो दोनों ने साथ में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘एक बेचारी’, ‘अनोखी अदा’, ‘सनटैन’, ‘कर्मयोगी’, ‘जुदाई’, ‘जल महल’, ‘मांग भरो सजना’, ‘मेहंदी रंग लाएगी’ और ‘मेरा पति सिर्फ मेरा है’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के नाम शामिल है। गजुरे जमाने में इस जोड़ी ने स्क्रीन पर राज किया है।