बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज किसी परिचय की मोहताज नही हैं। नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज से सभी लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। नेहा कक्कड़ की आवाज में छिपा दर्द उनकी गायकी में साफ झलकता है। इन दिनों लॉकडाउन के चलते सेलेब्स आए दिन कुछ न कुछ नया करके अपना टाइम पास कर रहे हैं और कोई न कोई वीडियो या पोस्ट शेयर करके फैंस को इंटरटेन करते रहते हैं।

अभी कुछ देर पहले नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में नेहा अपने हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग जिनके लिए(jinke liye) को गुनगुनाते हुए नजर आ रही हैं। नेहा कक्कड़ इस सॉन्ग को गाते गाते काफी ज्यादा भावुक हो जाती हैं लेकिन फिर अचानक से रोते-रोते हंस पड़ती हैं। दरअसल नेहा ने एक चैलेंज के तहत ये वीडियो पोस्ट किया है। नेहा ने इस वीडियो में कई लोगों को टैग करते हुए इस चैलेंज का नाम ‘मूव ऑन चैलैंज’ रखा है।

नेहा के इस चैलेंज पर कई लोगों ने परफॉर्म करते हुए उसे शेयर किया है। जिसमें पहले तो शख्स काफी ज्यादा दुखी होता है लेकिन बाद में वो ब्रेकअप से मूवऑन कर जाता है और खुश हो जाता है। नेहा के इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं और जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले नेहा कक्कड़ का एक सॉन्ग जिनके लिए(jinke liye) रिलीज हुआ था जिसे फैंस का काफी प्यार मिला था।

Neha Kakkar, Neha Kakkar instagram, Neha Kakkar video, Neha Kakkar breakup, Neha Kakkar boyfriend, नेहा कक्कड़, Neha Kakkar Song, Jinke Liye song, Jinke Liye, B Praak, B Praak video,b praak song, jaani, entertainment, bollywood
नेहा कक्कड़ का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

नेहा का यह नया गाना काफी इमोशनल है। गाने की शुरुआत नेहा कक्कड़ के शायरी भरे अंदाज से होती है। प्यार में धोखा खाई नेहा कक्कड़ अपने पति की बेवफाई से परेशान नजर आती हैं। नेहा कक्कड़ इस गाने को गाने के साथ ही उसपर परफॉर्म करती हुई भी नजर आई थीं। गाने का हर एक एंगल काफी ज्यादा इमोशनल था। इस गाने को बी प्राक ने म्यूजिक दिया था वहीं मशहूर गीतकार जानी ने अपनी आवाज दी थी।