Jigra Trailer Release: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी सुपरहिट फिल्म में काम करने के बाद अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट ‘जिगरा’ में दिखाई देने वाली हैं। इस मूवी का उनके फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक रोमांस, कॉमेडी जैसी कई फिल्में करने वाली एक्ट्रेस का इस मूवी में पहली बार एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है।
कुछ दिनों पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया। अब इसके मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए आज 8 सितंबर को फिल्म का टीजर-ट्रेलर भी जारी कर दिया है। इस मूवी में आलिया के साथ अभिनेता वेदांग रैना भी दिखाई देने वाले हैं। वेदांग मूवी में एक्ट्रेस के भाई का किरदार निभा रहे हैं।
एक्शन से भरपूर है जिगरा का ट्रेलर
वसन बाला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर-ट्रेलर एक्शन से भरा हुआ है। इस फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देने वाली है, जिसमें दर्शकों को देखने को मिलेगा कि कैसे एक बहन अपने भाई को बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। हालांकि, उसके लिए यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।
ट्रेलर की शुरुआत में देखने को मिलता है कि सत्या (आलिया भट्ट) किसी से अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। वह कहती हैं कि भगवान मेरी मां को ले गए। पिता ने खुद की जान ले ली। दूर के रिश्तेदारों ने हमें पनाह दी और फिर हमने इसके लिए भारी किराया वसूल लिया। इसके बाद आलिया कहती हैं कि छोड़ो न भाटिया साहब कहानी बहुत लंबी है और मेरे भाई के पास वक्त बहुत-बहुत कम है।
आलिया की कहानी सुनने वाला शख्स कहता है कि तो उड़ा देते हैं न जेल की दीवारे। टीजर-ट्रेलर में आगे एक्ट्रेस का एक्शन अवतार दिखाई देता है। फिर मनोज पाहवा सत्या से कहते हैं कि बच्चन नहीं बनना है, बचकर निकलना है। इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि अब तो बच्चन ही बनना है।
कब रिलीज होगी मूवी
फिल्म का निर्देशन वसन बाला ने किया है, वहीं इसका निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता ने आलिया भट्ट के साथ मिलकर किया है। यह मूवी अगले महीने 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है।