Jigra Trailer Release: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी वाली फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस मूवी में उनके साथ अभिनेता वेदांग रैना भी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में एक्ट्रेस वेदांग की बहन ‘सत्या’ का किरदार निभा रही हैं और यह मूवी अगले महीने अक्टूबर में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में अब मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए इसका पहला थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
इस 3 मिनट 1 सेकंड के ट्रेलर में लोगों को आलिया का धांसू एक्शन वाला अवतार देखने को मिल रहा है। वासन बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वह एक्ट्रेस के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं।
जारी हुआ जिगरा का थिएट्रिकल ट्रेलर
इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया कि वेदांग रैना ‘अंकुर’ विदेश में हैं और वह जेल की सलाखों के पीछे हैं। इसके बाद उसकी बहन आलिया भट्ट ‘सत्या’ अपने भाई को छुड़वाने के लिए जी-जान एक कर देगी। यहां तक कि वह अपने भाई से मिलने के लिए अपनी नस तक काटने के लिए तैयार हो जाएगी।
ट्रेलर की शुरुआत में देखने को मिलता है कि आलिया अपने भाई को फोन करती हैं और कहती है कि अंकुर तुने कुछ किया, कुछ टच किया, कुछ खाया। कबीर ने तेरे फोन से कोई कॉल किए, नहीं। बल्ड सैम्पल लिया तो क्लीन आएगा न, तू डर मत कुछ नहीं होगा तुझे। इसके बाद आलिया पूछती हैं कि क्या अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी होगी, तो वह अंकुर को मुझसे मिलने देंगे। अगर मैं अपनी नस काट लू तो।
इसके आगे सत्या एक्शन करते हुए दिखाई देती हैं, इस फिल्म में मनोज पाहवा भी अहम रोल में हैं, जो इस जर्नी में ‘सत्या’ का साथ देते हैं। अब सत्या अपने भाई को बचा पाएंगी या नहीं ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
फैंस को पसंद आया ट्रेलर
आलिया-वेदांग की इस मूवी का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इसमें बाकी बॉलीवुड फिल्मों से कुछ अलग देखने को मिलने वाला है। एक ने लिखा कि यह पहली मूवी है, जिसमें एक बहन अपने भाई के लिए कुछ भी कर सकती है।
इस दिन रिलीज होगी मूवी
इस एक्शन ड्रामा मूवी को करण जौहर, अपूर्व मेहता, शालीन भट्ट, सोमेन मिश्रा और आलिया भट्ट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, जो अगले महीने 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में आलिया, वेदांग और मनोज पाहवा के अलावा शोभिता धुलिपाला, और राहुल रविंद्रन भी हैं।