OTT Release This Week: साल का आखिरी महीना दिसंबर आ गया है और एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए ये मंथ किसी खजाने से कम नहीं होने वाला है। इस पूरे महीने में कई बड़ी-बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। वहीं, ओटीटी पर भी बड़ी-बड़ी मूवीज और सीरीज दस्तक देने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अगर आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्में और शो देखना पसंद करते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इसके पहले हफ्ते में ही कौन-कौन सी मूवीज स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस लिस्ट में आलिया भट्ट की जिगरा से लेकर अग्नि तक शामिल है।

अमरन (Amaran)

31 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी स्टारर फिल्म ‘अमरन’ थिएटर रिलीज के कुछ समय बाद ही ओटीटी पर आने के लिए भी तैयार है। राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन में बनी इस तमिल मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीने में भी 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में अब फैंस इसके डिजिटल प्लैटफॉर्म पर आने का इंतजार कर रहे हैं। ये मूवी 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है, जो तमिल भाषा में होगी। बता दें कि इसकी कहानी मेजर मुकुंद वरदराजन पर आधारित है।

चंकी पांडे को मिली थी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मोटी रकम, रोने पर फीस बढ़ाने को तैयार था परिवार, एक्टर ने खुद किया खुलासा

मटका (Matka)

14 नवंबर को रिलीज हुई वरुण तेज, मीनाक्षी चौधरी, नोरा फतेही और सत्यम स्टारर फिल्म ‘मटका’ भी कुछ ही दिन में ओटीटी पर आने वाली है। हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया था। फिल्म का निर्देशन करुणा कुमार ने किया है। इसमें देखने को मिलता है कि मुंबई में रतनलाल खत्री ने पचास साल पहले जो धंधा  जमाकर खूब पैसा कमाया, वैसा ही अब वासु साउथ में करने निकलता है। इस धंधे तक आने से पहले उसकी कहानी में बहुत ट्विस्ट आते हैं। अब ये मूवी प्राइम वीडियो पर 5 दिसंबर को तेलुगु में आने वाली है।

अग्नि (Agni)

प्रतीक गांधी और दिव्येंदु स्टारर फिल्म ‘अग्नि’ भी अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे आग की बढ़ती घटनाओं से त्रस्त शहर में, फायरमैन विट्ठल और उनके पुलिसकर्मी भाई सुमित अनिच्छा से बढ़ते संकट को सुलझाने के लिए एक साथ आते हैं। ये फिल्म 6 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर आने वाली है।

जिगरा (Jigra)

आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर फिल्म ‘जिगरा’ ने भी इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस मूवी में एक्ट्रेस ने वेदांग की बहन का किरदार निभाया था, जो उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। वहीं, फिल्म में एक्ट्रेस का जबरदस्त एक्शन अवतार भी देखने को मिला था। ऐसे में अगर आपने इसे थिएटर में नहीं देखा तो अब आप इसे 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं।

Vanvaas trailer: ‘बागबान’ जैसी फिल्म लेकर आए हैं ‘गदर’ के डायरेक्टर, नाना पाटेकर का बेहतरीन काम, बनारसी टोन पकड़ने में जूझते दिखे उत्कर्ष शर्मा

माईरी (Maeri)

‘माईरी’ ये एक टीवी शो है, जिसमें तन्वी मुंडले नजर आने वाली हैं। सचिन दरेकर द्वारा निर्मित और निर्देशित ये एक बदला लेने वाली ड्रामा सीरीज है, जो सस्पेंस, मानवीय रिश्तों और जटिल व्यक्तिगत संघर्षों को आपस में जोड़ती है। इसे आप 6 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।

तनाव सीजन 2 (Tanaav Season 2)

‘तनाव’ का पहला सीजन हिट होने के बाद अब इसके मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। ‘तनाव सीजन 2’ में मानव विज, कबीर बेदी और रजत कपूर की जोड़ी दिखाई देने वाली है और ये सीरीज भी 6 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

आराध्या के 13वें बर्थडे पर साथ थे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन, पार्टी से वायरल अलग-अलग वीडियो में आए नजर