बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक बार से इस कथन को सही साबित कर दिया है कि ‘शादी के बाद करियर खत्म नहीं होता’। शादी के बाद एक्ट्रेस ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्मों में काम किया और इसमें उन्हें खूब सराहा गया। इसके बाद एक्ट्रेस ‘जिगरा’ को लेकर चर्चा में थीं, जिसे हाल ही में रिलीज किया गया। फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं है लेकिन, इसके रिव्यू काफी पॉजिटिव हैं। फिल्म में आलिया के काम की जितनी तारीफ की जाए वो कम होगी। इन सबके बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। चलिए बताते हैं इसके बारे में।

दरअसल, ‘जिगरा’ की रिलीज के बीच आलिया भट्ट हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म, कैरेक्टर और प्रोफेशनल-पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की। इसी बातचीत में आलिया ने बताया कि उन्हें अब पता चला है कि वो अटेंशन डिफीसिटएट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर (ADHD) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं।

इस बातचीत में आलिया ने अपनी बीमारी को लेकर बताया कि वो बचपन से ही जोन आउट हो जाती हैं। वो स्कूल और क्लासरूम में या किसी कंवर्सेशन के बीच में ही जोन आउट हो जाती हैं। ‘जिगरा’ एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कुछ दिनों पहले एक साइकोलॉजिकल टेस्ट करवाया, जिसमें पता चला कि वो ADHD के स्पेक्ट्रम में बहुत हाई हैं। उन्हें ADHD है। वो बताती हैं कि इसकी वजह से वो कभी-कभी बातचीत के बीच ही गुस्सा हो जाया करती थीं। उन्होंने जब इसके बारे में अपने दोस्तों को बताया तो आलिया को उनके दोस्तों ने कहा कि उन सबको इसके बारे में पहले से ही पता था।

करीना के शो में किया था एंग्जाइटी का खुलासा

इसके पहले आलिया भट्ट अपनी ननद करीना कपूर के चौट शो ‘व्हाइट वुमन वांट्स’ में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने बातचीत में बताया था कि वो एंग्जाइटी से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया था कि जब पैपराजी ने आलिया और रणबीर के साथ राहा की पहली फोटो पोस्ट की थी तो वो काफी नाराज हो गई थीं। क्योंकि आलिया नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी का चेहरा लोगों के सामने आए।

क्या है ADHD?

बहरहाल, अगर अटेंशन डिफीसिटएट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर (ADHD) के बारे में बात की जाए तो ये एक न्यूरोडेवेलपमेंटल स्थिति है, जो कि अक्सर बचपन में हो जाती है और ये बच्चे के बड़े होने तक रहती है। इसकी वजह से पीड़ित के रोजाना के काम काज और जीवन काफी प्रभावित होते हैं। इसकी वजह से किसी काम में ध्यान रखने में मुश्किलें आती हैं। इस बीमारी की वजह से एक्ट्रेस ने अपनी शादी में मेकअप आर्टिस्ट को 2 घंटे तक तैयार करने के लिए मना कर दिया था। वो 45 मिनट से ज्यादा कुर्सी पर नहीं बैठ सकती हैं। इसकी वजह से वो कम से कम मेकअप करती हैं।