बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) के सुसाइड केस में 28 अप्रैल को सुनवाई होनी है। उनके निधन को 10 साल हो गए हैं। एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप के तंग आकर मौत को गले से लगा लिया था। उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। ऐसे में इसकी सुनवाई लंबे समय के बाद 28 अप्रैल को होगी। जिया की मां राबिया ने उनके बॉयफ्रेंड पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप भी लगाया था। उनकी मां के मुताबिक एक्ट्रेस की हत्या की गई थी।
जिया खान की मां राबिया ने उनके बॉयफ्रेंड सूरज के खिलाफ मुंबई की कोर्ट में केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने उसी शिकायत के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद 10 साल तक इस मामले की जांच चलती रही थी और बाद में केस को सीबीआई के हाथ में सौंप दिया गया था। सीबीआई की एंट्री के बाद इसमें कई खुलासे भी हुए थे।
सीबीआई की चार्जशीट में हुआ था बड़ा खुलासा
सीबीआई ने जिया खान के सुसाइड केस में चार्जशीट भी पेश की थी। इसमें दावा किया गया था कि साल 2013 में एक्ट्रेस के सुसाइड से पहले वो प्रेग्नेंट थीं। इसमें इस बात का भी दावा किया गया था कि एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली ने उन्हें अबॉर्शन के लिए दवा भी दी थी और भ्रूण को टॉयलेट में बहाया था। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि जिया को उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में चार हफ्ते के बाद पता चला था। वहीं, जब इसकी जानकारी सूरज को हुई तो वो उन्हें अबॉर्शन के लिए गायनेकोलॉजिस्ट के पास ले गए थे। वहां से जिया को अबॉर्शन के लिए कुछ दवाइयां भी मिली थीं।
जिया खान ने लिखा था सुसाइड नोट
आपको बता दें कि जिया खान ने सुसाइड से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था। उन्होंने उसमें अपना दर्द बयां किया था और लिखा था कि ‘अब खोने के लिए कुछ नहीं बचा है। इसलिए सबकुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है। वैसे भी पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। अगर तुम इसे पढ़ रहे हो तो इसका मतलब है कि मैं जा चुकी हूं या फिर जाने की तैयारी कर रही हूं। अंदर से टूट चुकी हूं। तुम्हारे प्यार में खुद को पूरी तरह भुला दिया, मगर तुम थे कि मुझे तड़पाते रहे और तकलीफ देते रहे हर रोज। अब मुझे अपनी जिंदगी में रोशनी की लकीर भी नहीं दिखती। सुबह आंख खुलती है तो बिस्तर पर उठने का मन ही नहीं करता है। कभी भी ऐसे दिन रहे थे जब मैं अपने आने वाला कल तुम्हारे साथ देखती थी। एक उम्मीद थी कि हम साथ होंगे। मगर तुमने सब कुछ चूर-चूर कर दिया।’