28 अप्रैल को सूरज पंचोली को जिया खान मामले में सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया है। उनपर एक्ट्रेस को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप था। जिया खान ‘निशब्द’ फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं। जिया के एक्टिंग करियर के अच्छे दिन शुरू हुए ही थे कि उन्होंने आत्महत्या कर ली। साल 2013 में 3 जून को एक्ट्रेस अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। जिया की मां राबिया खान का आरोप था कि सूरज ने उनकी बेटी को प्रताड़ित किया, जिसके कारण उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। अब जब सूरज को बरी कर दिया गया है तो राबिया अपनी लड़ाई जारी रखना चाहती हैं।

राबिया ने कहा,”मैं लड़ाई लडूंगी और जिया को न्याय मिलेगा। आशा कीजिए कि जिया को न्याय मिले। मैं सारे सबूत लेकर कोर्ट जाऊंगी। मैं हाईकोर्ट जाऊंगी, सुप्रीम कोर्ट जाऊंगी जो भी हो। मैं दस सालों से इंतजार कर रही हूं, हो सकता है कि वो चाहते हों कि मैं और मेहनत करूं। मैं बहुत मेहनत करूंगी।”

उन्होंने बेटे के बरी होने पर ऊपरवाले का धन्यवाद किया है। जरीना ने कहा,”कहते हैं न भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। ये उसका बेहतर उदाहरण था। 10 साल बहुत लंबा समय होता है, लेकिन ऊपर वाला महान है। उसने हम सभी को राहत की सांस दी है। मुझे सिर्फ ऊपर वाले पर ही भरोसा था।”

राबिया के इस बयान पर अब सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,उसको मैंने अल्लाह के हवाले कर दिया है और वही जवाब देगा। मुछे उससे कुछ नहीं कहना है। ऊपर वाला हमेशा न्याय करता है और इस बार भी उसने वही किया। जो राबिया के साथ करना है अल्लाह करेगा। अगर वह लड़ाई जारी रखना चाहती है तो उसे करने दो। वह भी जानती है सच क्या है। मालूम होने के बाद भी वो ऐसा कर रही हैं तो ये उनकी मर्जी है। मुझे इसमें कुछ नहीं कहना है।”

जरीना ने आगे कहा,”हमने कभी मदद की भीख नहीं मांगी। न कुछ मांगा, हमने न किसी के आगे हाथ फेले। सिर्फ सुपर वाले से ही दुआ मांगते और ऊपर वाले ने हमारी सुन ली। उन्होंने अपना समय लिया, पर इंसाफ तो मिला। 10 सालों में बहुत सारी चीजें हुई। जो होना नहीं था, वो हो गया। लेकिन अब हम क्या कर सकते हैं। जो हो गया उसे हम बदल नहीं सकते। 10 साल निकल गए पर लगता है कि जैसे सब कल की बात है।”