Jiah Khan Suicide Case: जिया खान आत्महत्या मामले में सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया है। लेकिन जिया की मां राबिया खान अब भी अपनी बेटी को इंसाफ दिलाना चाहती हैं। उन्होंने कहा है कि वह सारे सबूत लेकर हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगी। उन्होंने इतने साल इंतजार किया है और वह आगे भी महनत करेंगी। वहीं सूरज की मां जरीना वहाब का कहना है कि राबिया को जो करना है करें।

राबिया खान का कहना है कि जस्टिस सिस्टम का मजाक बनाया गया है। इस केस में न्यायपालिका को मजाक बनाकर रख दिया गया है। राबिया ने कहा कि जिया खान आत्महत्या मामले को लेकर कहा कि ये मामला शुरू से ही गलत राह पर था। सारे सबूत हत्या की तरफ इशारा कर रहे थे। सबको पता था सूरज पर आरोप हैं और पुलिस ने भी इसे माना, लेकिन अब तक उनके पास इसके सबूत नहीं थे।

राबिया ने कहा कि उन्होंने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट सीबीआई को दी थी, जो हत्या की ओर इशारा कर रही थी। उन सभी सबूतों को नजरअंदाज किया गया। प्रॉसिक्यूशन ने अदालत में वो सबूत पेश ही नहीं किए।

राबिया ने उठाये सवाल
जिया की मां ने कहा कि इस केस का पूरा ट्रायल न्यायपालिका प्रणाली का मजाक था। इस मामले में 10 सालों तक कोई सबूत नहीं मिला? ये बहुत बड़ी बात है कि 10 सालों में देश की पुलिस और सीबीआई को सबूत नहीं जुटा पाईं कि ऐसा क्या हुआ कि जिया ने तुरंत आत्महत्या करने का फैसला क्यों लिया। ये एजेंसियां आरोपी के खिलाफ एक सबूत नहीं ला सकी। जबकि उसी ने जिया को सुसाइड करने के लिए उकसाया था।

राबिया खान का कहना है कि सीबीआई और प्रॉसिक्यूशन के बीच समझौता हुआ है। जिया की मौत का कारण साबित नहीं हो पाया। जिया की मां का कहना है कि जो फॉरेंसिक रिपोर्ट सबूत के तौर पर भेजनी थी, उसकी बजाय सीबीआई ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अदालत में पेश की, जिसमें मौत का कारण एस्फिक्सिया बताया गया था।

FAQS

Q1-जिया खान की मौत कैसे हुई?

जिया खान ने साल 2013 में अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Q2- राबिया खान कौन है?

राबिया खान जिया खान की मां हैं जो उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए पिछले 10 साल से लड़ रही हैं।