बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनका कोई ना कोई वीडियो अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है। वो अपने लुक या फिर अजीब हरकत या किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी बेबाकी को लेकर हैडलाइन्स में रहती हैं। इसी बीच अब उन्होंने जिया खान सुसाइड केस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को अपना भाई बताया साथ ही एक्ट्रेस के सुसाइड को लेकर कहा कि ‘ना जानें लड़कियों ऐसा क्यों करती हैं? एक गया तो क्या हुआ दो-चार और मिल जाएंगे।’

दरअसल, 28 अप्रैल को जिया खान केस (Jiah Khan Case) में 10 साल के बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। इस केस पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने दिवंगत एक्ट्रेस को सुसाइडल टेंडेंसी बताते हुए मामले में दोषी ठहराए जा रहे सूरज पंचोली को बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि उन्होंने तो कई बार जिया की सुसाइड से जान बचाई थी। इसी बीच अब एक्ट्रेस राखी सावंत ने पैपराजी से बात करते हुए जिया खान केस पर अपना रिएक्शन दिया। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो कि वायरल हो रहा है।

इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में राखी को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘सूरज पंचोली मेरा भाई है। ये कोर्ट-कचहरी का मामला है। असलियत तो हम जानते नहीं हैं कि क्या है? लेकिन जिया खान के लिए मेरी संवेदनाएं।’ एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि ‘ना जानें आजकल लड़कियों को क्या हुआ है। हर लड़की को प्यार होता है। मुझे भी हुआ। मेरे साथ भी ट्रेजेडी हुई। लेकिन मैं सबकुछ भुलाकर हंस रही हूं। क्योंकि जिंदगी एक ही मिली है। बार-बार नहीं मिलती। इसलिए किसी के प्यार में इसे खत्म नहीं करना चाहिए। फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की।’

इसके साथ ही राखी कहती हैं कि ‘मुझे ये समझ नहीं आता है कि लड़कियां प्यार में सुसाइड क्यों करती हैं? यार एक चला गया तो क्या हुआ दो-चार आ जाएंगे है कि नहीं?’

अपने लिए ढूंढ रहीं दूल्हा!

इसके साथ ही राखी सावंत का एक और बयान खूब छाया हुआ है। वो हाल ही में ‘इंडियन आइडल’ कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश की शादी में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी से बात करते हुए कहा था कि वो इस उम्मीद में हर शादियों में दुल्हन की तरह सज-धजकर जाती हैं कि उन्हें कोई दूल्हा मिल जाएगा।