Jhoome Jo Pathaan Song: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ जबस रिलीज हुआ है तब से सुर्खियों में है, अब इस फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज हो गया है। शाहरुख और दीपिका पर फिल्माया ये गाना 11 बजे यशराज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ।
शाहरुख ने शेयर किया ‘झूमे जो पठान’ का पोस्टर
कल शाहरुख खान ने गाने का लुक शेयर किया था, जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रहे हैं। फैंस दूसरा गाना देखने के लिए उत्साहित थे वहीं ट्रोल्स को इंतजार था कि वो इस बार क्या देखकर ट्रोल कर सकते हैं।
यहां देखिए गाना- झूमे जो पठान
कल शाहरुख ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- झूमे जो पठान… मेरी जान… महफिल ही लुट जाए! सब्र रखिए। शाहरुख ने आगे लिखा है- पठान के साथ यशराज के 50 साल सेलिब्रेट करिए 25 जनवरी को सिर्फ बड़े पर्दे पर, फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है।
‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने लकिया है और फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ जॉन अब्राहम विलेन के रोल में नजर आएंगे।
चौथी बार साथ काम कर रहे हैं दीपिका और शाहरुख
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ‘पठान’ के साथ चौथी बार साथ काम कर रहे हैं। दीपिका ने अपना बॉलीवुड डेब्यू शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से किया था। इसके बाद वो ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरुख खान के साथ नजर आईं। ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं, देखना दिलचस्प होगा कि क्या शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर कमाल कर पाएगी।