बॉलीवुड एक्ट्रेस और श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसी बीच वो अपनी डांस की कला को भी निखार रही हैं। जाह्नवी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो साल 1981 में आई रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ के गाने ‘दिल चीज क्या है’ पर डांस करती दिख रही हैं।

जाह्नवी के पोस्ट में कुछ और रेंडम थ्रोबैक फोटोज और वीडियो भी हैं। किसी में वो क्रिकेट खेलते हुए पोज दे रही हैं तो किसी में वो काफी स्टाइलिश अवतार में हैं। इसके अलावा पोस्ट में एक तस्वीर उनकी छोटी बहन खुशी की है, जिसमें वो सोफा पर सोती नजर आ रही हैं। हालांकि यूजर्स का ध्यान जिसने अपनी ओर खींचा वो था रेखा के सदाबहार गाने पर जाह्नवी का डांस।

यूजर्स ने जाह्नवी के पोस्ट को खूब पसंद किया है और उसपर तमाम कमेंट्स भी किए हैं। कोई उनकी खूबसूरती तो कोई सादगी की तारीफ कर रहा है। 9 लाख से भी अधिक लोग एक्ट्रेस के पोस्ट को लाइक कर चुके हैं।

बता दें कि जाह्नवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। एक्ट्रेस की इस पोस्ट में भी उन्होंने फैंस को अपने हर मूड को दिखाने की कोशिश की है।

बात जाह्नवी के वर्क फ्रंट की करें तो उन्होंने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर थे, जो शाहिद कपूर के भाई हैं। इसके बाद जाह्नवी ने ‘रूही’, ‘गुडलक’ और ‘गुंजन सक्सेना’ जैसी फिल्में की। इसके अलावा वो इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। वो जल्द ही फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आने वाली हैं। जिसमें उनके साथ वरुण धवन भी हैं।

बता दें कि जाह्नवी ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन के दूसरे एपिसोड में सारा अली खान के साथ पहुंची थीं। ये एपिसोड काफी मजेदार था, दोनों ही एक्ट्रेस कई किस्से और अपनी दोस्ती के बारे में बताया।