Bhool Chuk Maaf Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस साल कान्स में भी डेब्यू किया है। उनका रेड कार्पेट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। राज कुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर इसे अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म क्रिटिक्स भी इसे मजेदार बता रहे हैं। तरण आदर्श ने इसे 3.5 स्टार रेटिंग दी है।
देश में कोरोना वायरल एक बार फिर दस्तक दे चुका है और मुंबई समेत कुछ राज्यों में इसके केस सामने आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर के बाद अब ‘ज्वेल थीफ’ फेम निकिता दत्ता भी कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी फैंस को दी है और बताया है कि वो और उनकी मां की कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उर्वशी रौतेला ने इस बार अपने कान्स लुक से खूब लाइमलाइट बटोरी है। वो एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि वो अपने हाथ में ब्रा शेप का एक डायमंड पर्स लेकर रेड कार्पेट पर पहुंची हैं। इससे पहले वो हाथ में तोते वाला क्लच लिए भी नजर आई थीं। मनोरंजन से जुड़ी सभी खबरों के लिए जुड़े रहिए।
आलिया भट्ट ने कान्स 2025 में डेब्यू किया है। उन्होंने रेड कार्पेट पर फ्लोरल गाउन पहन अपना जलवा दिखाया। बता दें कि एक्ट्रेस ने Schia Parelli का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना। एक्ट्रेस का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
'आई एम सॉरी…', जब अमिताभ बच्चन ने 'कजरा रे' गाना शूट करने से कर दिया था मना, सालों बाद शाद अली ने किया खुलासा
'घर वापस आ गई', शोएब इब्राहिम ने फिर दिया पत्नी दीपिका कक्कड़ का हेल्थ अपडेट, एक्टर ने बताया कब होगी एक्ट्रेस की सर्जरी
दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम ने बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी सबा के पति सनी ने सोशल मीडिया ब्लॉग पोस्ट में दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर।
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और अब उन्होंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसकी एक झलक उन्होंने फैंस को दिखाई है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
'बोल्डनेस की लिमिट… ', 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद समय रैना ने दिया पहला इंटरव्यू, यूजर बोले- ये नहीं सुधरेगा
'जल्द ही कश्मीर जाउंगी', भारत-पाक तनाव के बीच अली गोनी के परिवार को छोड़ना पड़ा था घर, गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन ने किया खुलासा | TV Adda
Cannes 2025: हेलेन मिरेन के पैरों में आई ऐश्वर्या राय बच्चन की भगवद गीता श्लोक वाली ड्रेस, एक्ट्रेस ने जो किया देखकर होगी हैरानी
सी-सेक्शन पर कमेंट करके ट्रोल हुए थे सुनील शेट्टी, अब मांगी माफी- सभी औरतों से क्षमा मांगता हूं क्योंकि…
'उनकी आंखों में आंसू थे', प्रियदर्शन ने बताया परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद रोने लगे थे अक्षय कुमार, एक्टर ने डायरेक्टर से पूछा था ये सवाल
कोई नहीं तोड़ पाया इस एक्ट्रेस का रिकॉर्ड, एक ही एक्टर के साथ 130 फिल्में बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम, जानें हैं कौन?
मैडॉक फिल्म्स ‘भूल चूक माफ’ लेकर आए हैं। यह फिल्म परिवार के हर सदस्य को अपने साथ जोड़ती है, जिसमें कॉमेडी के साथ रोमांस है और मनोरंजन का फुल डोज है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
फिल्म को लेकर एक एक्स यूजर ने बताया कि रघुबीर यादव की एक्टिंग को कमाल बताया है। उसने लिखा, "रघुबीर यादव वाकई इस फ़िल्म के असली हीरो लगते हैं। राजकुमार राव और वामिका गब्बी, उनकी तुलना में नीरस और अप्रभावी लगते हैं। मुख्य भूमिकाएं होने के बावजूद, वे स्थायी छाप छोड़ने में विफल रहते हैं।"
फिल्म क्रिटिक हेमंत संगिनी ने भी फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग दी है और इसे एंडलेस मेमोरी वाली फिल्म बताया है। उन्होंने फिल्म की लोकेशन, सेट सभी चीज की जमकर तारीफ की है।
तरण आदर्श ने राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "मनोरंजक क्षणों और कुछ अच्छे हास्य के साथ एक अच्छी कहानी... मध्यान्तर के बाद पकड़ ढीली पड़ जाती है, लेकिन ठोस समापन उसे पुनः प्राप्त कर लेता है... अच्छी फिल्म!..."
'मुझे छुटकारा चाहिए', अपनी बाबू भैया वाली इमेज से तंग आकर परेश रावल ने छोड़ी 'हेरा फेरी 3' ?
पिछले साल सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी जा रही है। लेकिन बावजूद इसके पिछले कुछ दिनों में दो अनजान लोग उनकी सुरक्षा में सेंध लगा चुके हैं। 20 मई को जितेंद्र कुमार सिंह नाम के शख्स ने शाम करीब 7:15 मिनट पर उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की थी। इसके अलावा एक लड़की उनके घर तक पहुंच गई। जब उससे पूछा गया तो उसने ये कहा कि सलमान खान ने उसे बुलाया है। लड़की का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
टीवी के लोकप्रिय सीरियल जिसे देशभर में लगभर हर परिवार देखता है, उसे स्टैंडअप कॉमेडियन ने घटिया बताया है। हम बात कर रहे हैं ‘भाबीजी घर पर हैं’ की, जिसमें पड़ोसी अपने पड़ोस वाली भाभी के दीवाने हैं और किसी ना किसी बहाने उनके घर जाते रहते हैं। इसमें विभुति नायारण मिश्रा को अंगूरी भाभी से और मनमोहन तिवारी को अनिता जी से फ्लर्ट करने की कोशिश करते हुए दिखाया जाता है। हालांकि दर्शक इसे लाइट कॉमेडी समझकर देखते हैं, लेकिन कॉमेडियन अमित टंडन ने इस सीरियल को बेहुदा बताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
'पड़ोसी की पत्नी के साथ सोने की कोशिश…', Bhabi Ji Ghar Par Hai को अमित टंडन ने बताया घटिया, बोले- लोग इसे परिवार के साथ...
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनम छाबड़ा ने कान्स में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक ड्रेस पहनी थी, जिसमें 2008 मुंबई, 2016 उरी, 2019 पुलवामा और 2025 पहलगाम लिखा था। उनकी ये ड्रेस इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है।

उर्वशी अपने फैशन से सबको हैरान करती रहती हैं। कान्स के पहले दिन उन्होंने पैरेट वाला कलरफुल क्लच कैरी किया था और अब उर्वशी ने जो नई तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो Cannes 2025 में ब्रा वाला पर्स लिए नजर आ रही हैं। आप भी देखें तस्वीरें
'ज्वेल थीफ' एक्ट्रेस निकिता दत्ता को कोविड हो गया है और इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है। निकिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "कोविड मेरी मां और मुझे नमस्ते कहने आया है। उम्मीद है कि यह बिन बुलाया मेहमान लंबे समय तक नहीं रहेगा। इस छोटे से क्वारंटीन के बाद मिलते हैं। सभी सुरक्षित रहें।"
