‘दृश्यम’ बॉलीवुड की बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में से एक रही है, जिसमें अजय देवगन समेत कई स्टार्स नजर आए थे। इस मूवी के अभी तक दो पार्ट आ चुके हैं और दोनों को ही लोगों ने काफी पसंद किया। बहुत से लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि ‘दृश्यम’ साउथ की मलयालम फिल्म का रीमेक है, जिसमें मोहनलाल नजर आए थे और उसे जीतू जोसेफ ने डायरेक्टर किया था। साउथ के डायरेक्टर ने कुछ महीनों पहले ही उन्होंने इसके तीसरे पार्ट ‘दृश्यम 3’ की घोषणा की।

जिसे सुनने के बाद फैंस खुश हो गए। हालांकि, अभी इसके निर्माण के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, कुछ यह खबरें आना भी शुरू हो गई कि साउथ की ‘दृश्यम 3’ पहले अजय देवगन की हिंदी संस्करण फ्लोर पर आ जाएगी, लेकिन अब मातृभूमि को दिए एक इंटरव्यू में साउथ डायरेक्टर ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है। इसके साथ ही यह भी कहा कि ऐसा न हो इसके लिए उन्होंने हिंदी में मूवी बनाने वाले मेकर्स को कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है।

‘सैयारा’ की कहानी कोरियन मूवी की कॉपी? मोहित सूरी की फिल्म पर फिर लगा कहानी चोरी का आरोप

क्या बोले जीतू जोसेफ?

इंटरव्यू में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा, “मलयालम और हिंदी दोनों वर्जन को एक साथ बनाने की मांग थी, लेकिन हमने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया। शुरुआत में पहले हिंदी में शुरू करने का प्लान था, लेकिन जब पता चला कि इस मामले को कानूनी तौर पर निपटाया जाएगा, तो उन्होंने इससे हाथ खींच लिया। मेरा मतलब हमने अजय की ‘दृश्यम 3’ के मेकर्स को कहा कि अभी आप शूट नहीं कर सकते, नहीं तो मुझे लीगल नोटिस भेजना पड़ेगा।”

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि हाल ही में खबरें आई थीं कि अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ के हिंदी वर्जन का निर्माण जल्द शुरू होगा। हालांकि, जीतू का कहना है कि वह अभी स्क्रिप्ट लिख रहे हैं और मलयालम फिल्म इसी साल अक्टूबर से फ्लोर पर आएगी। इसके बाद हिंदी वर्जन की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, एक कार्यक्रम में बात करते हुए जीतू ने कहा था कि मैंने कल रात ‘दृश्यम 3’ का क्लाइमेक्स पूरा कर लिया। मैं काफी समय से काफी दबाव में था।

‘नीली पीली चूड़ी’, सावन में आया दिल छू लेने वाला शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना, आपने देखा?