बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जितेंद्र ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। इन दिनों वह भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन अकसर चर्चा में बने रहते हैं। फिल्मों से इतर जितेंद्र एक बार एक्ट्रेस हेमा मालिनी को लेकर भी सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल, ऐसा कहा जाता था कि जितेंद्र और हेमा मालिनी शादी करने वाले थे। लेकिन ऐन मौके पर धर्मेंद्र और शोभा कपूर वहां पर पहुंच गए, जिससे उनकी शादी नहीं हुई थी। दूसरी ओर जब एक एंटरटेनमेंट मैगजीन के इंटरव्यू में जितेंद्र से हेमा मालिनी को प्रपोज करने से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर बात नहीं करना चाहते हैं।
दरअसल, इंटरव्यू में जितेंद्र से पूछा गया कि क्या उन्होंने सच में हेमा मालिनी को प्रपोज किया था? इस सवाल का जवाब देते हुए जितेंद्र ने कहा, “मैं अपनी जिंदगी के उस अध्याय के बारे में बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहता हूं। उनके और मेरे, दोनों के बच्चे भी अब बड़े हो चुके हैं।”
जितेंद्र ने इस बारे में आगे कहा, “इस विषय पर बात करना मेरे लिए थोड़ा अजीब और शर्मनाक भी है।” इसके अलावा जितेंद्र से ‘लेडीज मैन’ होने पर भी सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे नहीं मालूम कि इसका असली अर्थ क्या है। लेकिन मैं आपसे एक ही चीज कहना चाहता हूं कि कोई भी अविवाहित लड़की एक लायक लड़के से ही शादी करना चाहती है।”
जितेंद्र ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “हर लड़की एक अच्छे लड़के के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती है। बाकी यह लड़के पर निर्भर करता है कि वह गैर-जरूरी अटेंशन को दूर कर दे। मैंने भी शायद खुद को लेकर लोगों पर यह प्रभाव बनाया था कि मैं अकेला हूं, लेकिन असल में शोभा फिल्म ‘सेहरा’ के दौरान से ही मेरे साथ थीं।”
बता दें कि जितेंद्र से जुड़ा एक किस्सा यह भी है कि उन्हें पीटने के लिए एक्टर धर्मेंद्र, हेमा मालिनी के मेकअप रूम तक पहुंच गए थे। उन्होंने पहले तो जितेंद्र को पूरे सेट पर ढूंढा था, लेकिन अंत में वह हेमा मालिनी के मेकअप रूम में उन्हें मारने के लिए जा पहुंचे थे।
वहीं दूसरी ओर एक इंटरव्यू के दौरान जब हेमा मालिनी से सवाल किया गया कि क्या उनकी शादी जितेंद्र के साथ होने वाली थी? जिसे धर्मेंद्र ने रुकवा दी थी? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, “देखिए, ये सब होना चाहिए, तभी तो लाइफ इंट्रस्टिंग बनेगी। ये बहुत पुरानी बात है, बार-बार हम इसे दोहरा नहीं सकते हैं।”