ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। लोगों को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जज़्बा’ का बेसब्री से इंतज़ार है।

मौका था फिल्म के पहले गाने के लॉन्चिंग का जहां ऐश्वर्या राय बच्चन काफी उत्साहित नज़र आईं। ऐश की खूबसूरती आज भी पहले की तरह कायम है। लोगों में उनके लिए क्रेज़ अब भी पहले जैसा देखा जा सकता है।

‘जज़्बा’ वह पहली फिल्म होगी जिसमें खूबसूरत ऐश हाई-ऐक्शन स्टंट करती नज़र आएंगी।फिल्म के लिए ऐश्वर्या पर फिल्माया पहला गाना ‘बन्दया’ का मुंबई में लॉन्च हुआ।

वीडियो में देखें  ‘जज्बा’ का पहला गाना  ‘बन्दया’…

ऐश्वर्या राय बच्चन भले 5 साल बाद फिल्मों आ रही हो, लेकिन इस वापसी पर वह ‘कमबैक’ का लेबल नहीं लगाना चाहतीं हैं।

ऐश ने मौके पर कहा कि, मैं तो यहीं थी। कहीं नहीं गई। काम करती रही तो आप इसे कमबैक कैसे कह सकते हैं? मैंने काम करना बंद तो नहीं किया था।

फिल्म ‘जज़्बा’ 9 ऑक्टूबर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा इरफान खान, शबाना आज़मी और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।