पात्रा चॉल घोटाले में फंसे शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था और बाद में गिरफ्तारी हुई। राउत की गिरफ्तारी पर मनोरंजन जगत के लोगों की भी प्रतिक्रिया आ रही है। अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन ने जहां इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित ने भी चुटकी ली है।

ट्विटर पर जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि जो संजय राउत की गिरफ्तारी की गई है, क्या उन्हें लगता है ये ईडी का गलत इस्तेमाल किया गया। इसपर जया बच्चन ने कहा,”बिल्कुल! ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल किया जाना चाहिए। 11 लाख रुपये के लिए आप इस तरीके से किसी को परेशान कर रहे हैं।”

2024 तक चलेगा ईडी का बेजा इस्तेमाल

रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि राउत की मां काफी बुजुर्ग हैं जिसपर उन्होंने कहा कि हां मैं जानती हूं।’ आगे रिपोर्टर ने कहा कि क्या आपको लगता है कि ईडी का ये बेजा इस्तेमाल कब तक चलेगा? इस पर जया ने बहुत ही तीखें स्वर में कहा,”2024 तक।”

जया बच्चन के अलावा एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मोदी जी पूरी पार्टी के श्री कृष्ण हैं।-संजय राउत। क्या ख़ूब कहा, सुदर्शन चक्र तो निकल गया!

अशोक पंडित ने भी संजय राउत और बरखा दत्ता की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”“बच के रहना रे बाबा बच के रहना रे ! “ बरखा दत्त का एक और शिकार।”

आपको बता दें कि पात्रा चॉल घोटाले मामले में संजय द्वारा 11 लाख रुपये गमन करने का आरोप है। जिसके चलते हुए हिरासत में लिया गया है। दरअसल इस मामले में प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जब ये बात सामने आई कि संजय राउत का नाम उनसे जुड़ा है तो इस मामले में गहराई से जांच की गई। जिसमें कथित तौर पर पाया गया कि संजय राउत की पत्नी के खातों में भी कुछ पैसे भेजे गए हैं। ईडी से मिली जानकारी के मुताबिक संजय के पास से 11 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है।

राउत ने हिरासत में जाने के बाद भी मीडिया से बातचीत की। ईडी दफ्तर के बाहर संजय राउत ने मीडिया से कहा कि महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह झुकने वाले नहीं है।

बता दें कि संजय राउत पर हो रही कार्रवाई पर शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने भी इस मामले में कहा कि जो व्यक्ति गुवाहाटी से हमारी डेड बॉडी लाने की बात कर रहा था, वो आज परेशान है। भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, जैसी करनी वैसी भरनी।