निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा तीनों थे। इस फिल्म को लेकर कहा जाता है कि इसमें वो ही कहानी दिखाई गई थी जो उस वक्त रियल लाइफ में भी चल रही थी। यानी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को पति-पत्नी दिखाया गया था और रेखा को अमिताभ की प्रेमिका दिखाया गया था। बताया जाता है कि जया फिल्म के लिए मान नहीं रही थीं, जिसके बाद यश ने संजीव कुमार को उन्हें मनाने की जिम्मेदारी दी गई थी, क्योंकि दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे।
जया बच्चन की थी बड़ी शर्त
संजीव की बायोग्राफी लिखने वाले हनीफ जावेरी और उनकी भतीजी जिग्ना ने उनके जीवन के इस अध्याय को याद किया। विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “यश चोपड़ा जानते थे कि संजीव कुमार जया को अपनी बहन मानते हैं, इसलिए उन्होंने उनसे अच्छी बातें कहने को कहा। वो फिल्म करने के लिए तैयार हो गईं, लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी। उन्होंने कहा कि वो हमेशा सेट पर मौजूद रहेंगी, तब भी जब उनकी जरूरत न हो।” जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ये शर्त क्यों रखी, हनीफ ने कहा, “जाहिर है, रेखा की वजह से।”
परवीन बॉबी और स्मिता पाटिल होने वाली थीं फिल्म का हिस्सा
पहले स्मिता पाटिल और परवीन बॉबी अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में काम करने वाली थीं। हनीफ ने बताया, “अमिताभ और रेखा पहले से ही इस फिल्म में काम कर रहे थे, और यश चोपड़ा जया को लेना चाहते थे, जो इसके लिए तैयार नहीं थीं। लेकिन संजीव ने उन्हें मना लिया।”
यह भी पढ़ें: Rise And Fall Winner: अशनीर ग्रोवर के शो को मिला विनर, इस एक्टर ने ट्रॉफी के साथ जीती मोटी प्राइज मनी
उस समय अमिताभ जहां भी जाते थे, उनके बारे में गॉसिप होती रहती थी। बताया ये भी जाता है कि जया को जब पता चला था कि वो फिल्म में अमिताभ की पत्नी बनेंगी और रेखा प्रेमिका तो भी वो राजी नहीं हो रही थीं। लेकिन जब उन्हें ये पता चला कि अंत में किरदार अपनी प्रेमिका को छोड़ देगा और पत्नी के पास लौट आएगा तो वो इसके लिए राजी हो गई थीं। इस फिल्म के बाद रियल लाइफ में भी ऐसा ही हुआ, रेखा के साथ बच्चन के अफेयर की खबरें आना बंद हो गई थीं।
यह भी पढे़ें: बिहार चुनाव में भोजपुरी कलाकारों का जलवा, भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल ये 4 सुपरस्टार
रेखा ने खुद इस फिल्म को रियल लव ट्रांयगल बताया था। उन्होंने कहा था कि इसमें कोई हैरानी नहीं है कि लोगों को वो लव ट्रायंगल रियल लगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…