अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा चर्चा का विषय रहा है। एक तरफ शादी के बाद भी अमिताभ का नाम रेखा के साथ जुड़ना और जया बच्चन का फिल्मों से दूरी बना लेना। हालांकि दोनों की तरफ से कहा गया है कि अमिताभ ने कभी उन्हें फिल्में छोड़ने के लिए नहीं कहा था, लेकिन बच्चों के जन्म के बाद उन्होंने खुद ये फैसला लिया था। ये वो दौर था जब अमिताभ का करियर ऊंचाइयां छू रहा था और जया ने अपने घर को संभाला।

हिंदी रश पॉडकास्ट के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, वरिष्ठ पत्रकार पूजा सामंत ने सालों पहले की बातों का खुलासा किया। अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के जीवन और करियर में उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार किया था। सामंत ने याद करते हुए कहा, “अमित जी ने कहा, ‘मैं आभारी हूं अपने माता-पिता का, क्योंकि उनकी बदौलत ही मैं आज इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं। लेकिन मैं जया का भी आभारी हूं। जब मैं दिन-रात काम कर रहा था, तब उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया और हमारे दोनों बच्चों की इतनी अच्छी परवरिश की।”

अमिताभ ने ये भी बताया कि मोबाइल फोन के जमाने में भी दोनों कैसे एक-दूसरे से जुड़े रहते थे। पूजा ने याद करते हुए कहा, “अमित जी कहते थे जब भी कोई जरूरी काम आता, जया एक नोट लिखकर मेरे टिफिन में रख देतीं। वो लिखती थीं, ‘हो सके तो जल्दी आ जाना अभिषेक की तबियत ठीक नहीं है  या ‘तुम्हें उसके स्कूल जाना पड़ेगा।”

यह भी पढ़ें: अशनीर ग्रोवर के घर में वाकई है 10 करोड़ का डाइनिंग टेबल? फराह खान ने पता लगाई सच्चाई

सामंत ने जोर देकर कहा, “अमित जी जया के बहुत आभारी हैं और याद रखिए, जया एक अद्भुत अभिनेत्री हैं। अगर वो लगातार काम करती रहतीं तो और भी ऊंचाइयों को छू सकती थीं। ऐसा नहीं है कि आज उन्हें जाना नहीं जाता, बेशक उन्हें जाना जाता है, लेकिन उन्होंने अपने परिवार और बच्चों पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया। उन्होंने अमिताभ के लिए चीजे आसान कर दीं ताकि वो अपने करियर को पूरी तरह से समर्पित कर सकें।”

यह भी पढे़ें: 2 घंटे 11 मिनट की ये साउथ फिल्म देती है ‘महाराजा’ को मात, सस्पेंस देख हिल जाएगा दिमाग, IMDb पर मिली 9.4 की रेटिंग

जया बच्चन ने 1973 में अमिताभ बच्चन से शादी की थी। उन्होंने 1974 में बेटी श्वेता और 1976 में बेटे अभिषेक का स्वागत किया। इसके तुरंत बाद, जया ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए अभिनय से दूरी बना ली। हालांकि कुछ फिल्मों में वो नजर आईं, लेकिन उनके लिए करियर से पहले उनका परिवार हो गया।