बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। अपने करियर के पीक पर जया ने अमिताभ बच्चन से शादी की थी। वहीं, जया बच्चन की बहन रीता वर्मा लाइमलाइट से दूर अपनी लाइफ बिताती हैं। जया के बहनोई राजीव वर्मा भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। राजीव वर्मा ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।
राजीव वर्मा से रीता वर्मा ने लव मैरिज की थी। राजीव और रीता की पहली मुलाकात थिएटर के दिनों में हुई थी। राजीव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह दोनों साथ भोपाल में थिएटर किया करते थे। इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी। हालांकि रीता वर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री से खुद को दूर ही रखा। भले ही उनकी बहन जया बच्चन को अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल हो गई थी, लेकिन रीता अभी भी भोपाल में रहती हैं।
‘इंडिया टाइम्स’ के मुताबिक, रीता और राजीव भोपाल थिएटर्स और होटल सरल ग्रुप के मालिक हैं। राजीव ने यूं तो शुरुआत में कई फिल्मों में काम किया। राजीव वर्मा से एक बार सलमान खान का ऑनस्क्रीन पिता बनने के बारे में पूछा गया था। उन्होंने ‘पत्रिका प्लस’ से बात करते हुए कहा था, ‘जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तो मेरी उम्र 38 साल की थी। अब ऐसे में कोई भी डायरेक्टर मुझे हीरो तो बनाएगा नहीं। बनूंगा तो पिता ही। सलमान मेरे सामने बिल्कुल बच्चा था।’
भोपाल पहुंचे थे अमिताभ: अमिताभ बच्चन यूं तो मुंबई में रहते हैं, लेकिन परिवार के कई खास मौकों पर पूरा परिवार साथ भी नज़र आता है। पिछले साल सास इंदिरा भादुरी के जन्मदिन पर बच्चन परिवार भोपाल पहुंचा था। अमिताभ के साथ जया बच्चन, अभिषेक और श्वेता बच्चन भी थे। अमिताभ बच्चन के पहुंचने से पहले ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई थी। ‘न्यूज़18’ से बात करते हुए रीता वर्मा ने अमिताभ बच्चन की काफी तारीफ भी की थी।
रीता वर्मा ने कहा था, ‘अमिताभ बच्चन बेहद नरम स्वभाव के हैं। वहीं, जया दीदी थोड़ कठोर हैं। अमिताभ बच्चन को गुस्सा बहुत कम आता है। एक बार हमारा पूरा परिवार गाड़ी से कहीं जा रहा था और ड्राइवर बहुत तेज गाड़ी चला रहा था। अमिताभ ने उसी समय गाड़ी रुकवाकर ड्राइवर को धीमे कार चलाने के लिए कहा था। उस दौरान पहली बार मैंने उन्हें थोड़ा नाराज़ देखा था।’