अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की की नातिन नव्या नवेली नंदा खूब लाइमलाइट में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं। श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा की बेटी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए एंटरप्रेन्योर हैं। नव्या का पॉडकास्ट‘व्हाट द हेल नव्या’ जारी है।

जिसमें पहली गेस्ट नानी और मां को ही बुलाया। नव्या नंदा की अपनी मम्मी श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ बहुत अच्छी केमिस्ट्री है। पॉडकास्ट में बच्चन परिवार के कई किस्सों को पहली बार दर्शक स्टार्स की जुबानी सुन रहे हैं। इस दौरान श्वेता और जया ने बताया कि नव्या नवेली एक नंबर की झूठी हैं। एक बार तो जया बच्चन ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था। आइए बताते हैं ये किस्सा क्या था।

रंगे हाथों पकड़ी गईं नव्या नवेली नंदा

दरअसल ‘व्हाट द हेल नव्या’ के तीसरे एपिसोड में श्वेता और जया बच्चन ने खुलासा किया कि कुछ साल पहले की बात है एक बार दिल्ली में अगस्त्य और नव्या क्रिसमस पार्टी के लिए गए थे। दोनों को एक डेडलाइन दी गई थी और ये लोग उससे बहुत ज्यादा लेट हो चुके थे और बच्चे घर नहीं लौटे थे। तो श्वेता ने नव्या को कॉल करके पूछा कि तुम लोग कहां हो? और कितना समय लगने वाला है? नव्या ने जवाब दिया कि हम बस घर में घुसने ही वाले हैं। श्वेता बच्चन ने बताया कि ये लोग तब भी पार्टी में ही थे। मैंने फिर कहा कि तुम्हें क्या लगता है कि मां स्टुपिड हैं?

बच्चों को नहीं है बाहर जाने की इजाजत

जया बच्चन ने आगे बताया कि बच्चों को बाहर जाने की इजाजत नहीं है। उन्हें बस गिने-चुने लोगों के साथ ही बाहर जाने की अनुमति मिलती है। इसी के साथ जया बच्चन ने भी एक किस्सा सुनाया उन्होंने बताया कि एक बार एक बार नव्या बाहर गई हुई थीं। जब तक बच्चे घर नहीं आते मुझे नींद नहीं आती। मैं जागी हुई थी और नव्या का इंतजार कर रही थी। अंधेरा हो गया था पर नव्या लौटी नहीं थीं। मैंने नव्या को कॉल किया कि कहां हो तो ने कहा कि मैं अपने कमरे में हूं। काफी देर पहले ही आ चुकी हूं। इसके बाद मैं तुरंत नव्या के कमरे में पहुंची और देखती हैं कि नव्या तो कमरे में है ही नहीं। इतने में ही नव्या घर में आ रही थीं। तब मैंने नव्या को रंगे हाथ पकड़ा था।