जया बच्चन अक्सर अपने बर्ताव या बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। पैपराजी को डांटते हुए उनके तमाम वीडियो सामने आ चुके हैं। जिसके कारण वह ट्रोल भी हो चुकी हैं। अब बीते कुछ दिनों से जया का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने ससुर हरिवंश राय बच्चन को कुछ ऐसा कहती दिख रही हैं, जिसपर उनकी सास तेजी बच्चन उन्हें टोक देती हैं। दरअसल जया ने अपने ससुर से कहा था कि जब वह 100 साल के हो जाएंगे तो बोल नहीं पाएंगे।

वीडियो हरिवंश राय बच्चन के 80वें जन्मदिन का है। जिसे लेकर जया बच्चन एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। वीडियो में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन, हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ बैठकर बात कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन अपने पिता से 80 साल पूरे होने के अनुभव के बारे में सवाल करते हैं। जिस पर महान कवि हरिवंश कहते हैं ‘अस्सी में लप्सी।’ अपने पति का जवाब सुनकर तेजी पूछती हैं कि लप्सी का मतलब क्या होता है? इसके जवाब में हरिवंश राय बच्चन कहते हैं कि ये सिर्फ यूपी के लोग ही समझ सकते हैं।

वीडियो में जया भी अपने ससुर से पूछती हैं कि जब वह 100 साल के होंगे तो क्या कहेंगे? आगे वह कहती हैं कि जब वह सौ के होंगे तो बोल नहीं पाएंगे। जया कहती हैं, “जब आप 100 के होंगे तो आप तो नहीं बोल पाएंगे ना, तो हम बोलेंगे।” इसपर तेजी तुरंत कहती हैं, ‘क्यों नहीं बोलेंगे, बिल्कुल बोलेंगे।’

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि जया हमेशा की फालतू बात करती हैं। एक यूजर ने लिखा, “जया के साथ दिक्कत क्या है? 100 साल की उम्र में लोग अच्छे से बोलते हैं। 80 साल के अमिताभ अब भी फिल्मों में काम कर रहे हैं। किसी बुजुर्ग इंसान को ऐसी बात क्यों बोलनी है?”

जया बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। इस फिल्म में जया के किरदार को लोग उनके रियल लाइफ स्वभाव की तरह बता रहे थे।