बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स मौजूद हैं, जो किसी भी मुद्दे पर बड़ी बेबाकी के साथ अपनी राय देते हुए नजर आते हैं और इस लिस्ट में जया बच्चन का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस इंडस्ट्री से जुड़ा कोई मुद्दा हो या देश-विदेश और जुड़ा कोई अन्य टॉपिक, वह हर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी के साथ अपनी बात रखती हैं। अब सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एंग्जाइटी के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं।
दरअसल, उनका यह वीडियो उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट का है, जहां एक्ट्रेस ने अपनी बेटी श्वेता नंदा और नातिन के साथ मिलकर कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। अब इसी पॉडकास्ट के एक एपिसोड की एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है, जिसमें जया बच्चन एंग्जाइटी के लिए इंटरनेट को जिम्मेदार मानती हैं। वहीं, उनकी लाड़ली श्वेता भी अपनी बात रखते हुए नजर आती हैं।
एंग्जाइटी अटैक पर क्या बोलीं जया बच्चन
दरअसल, जया बच्चन जब नव्या के पॉडकास्ट में शामिल हुई थीं, तब दिग्गज एक्ट्रेस ने कहा कि आपके समय की जनरेशन में क्या होता है कि जल्दी से फोन का रिप्लाई करो। किसी ने मैसेज भेजा है, व्हाट्सएप भेजा है जवाब दो। आप लोग इंटरनेट में जो देखते हैं, मोबाइल में जो देखते हैं उससे आपका वेलिडेशन होता है। इससे स्ट्रेस लेवल बहुत बढ़ता है।
इसके बाद नव्या कहती हैं कि इसका मतलब आप इंटरनेट से पहले कम स्ट्रेस थे। इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं बिल्कुल। फिर नव्या कहती हैं कि मुझे नहीं लगता कि हम स्ट्रेस हैं। फिर जया बच्चन कहती हैं कि आपको नहीं लगता, लेकिन आप लोग हैं। एंग्जाइटी अटैक हमने तो कभी बचपन में सुना ही नहीं था। बचपन क्या मिडलाइफ में भी कभी नहीं सुना। ये कहा से आता है- ये इसलिए आता है कि आप जो हैं ये लड़की कैसे दिखती हैं, नेल कैसे बन रहा है, मेकअप कैसे हो रहा है। एंग्जाइटी इसी से आती है, टू मच इंफॉर्मेशन।
श्वेता बच्चन ने रखी अपनी राय
इसके बाद श्वेता बच्चन अपनी राय रखती हैं। वह अपनी मां की बात को बीच में काटते हुए कहते हैं कि मैं आपकी बातों से सहमत नहीं हूं। श्वेता ने कहा कि एंग्जाइटी पहले भी होती थी, बस अब लोग उसके बारे में बात करते हैं।
विजय देवरकोंडा से राणा दग्गुबाती तक इन सेलेब्स पर ED ने कसा शिकंजा, सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है मामला