अमिताभ बच्चन एंड फैमिली ने दीवाली के मौके पर अपने घर पर बड़ी पार्टी रखी। जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे। बच्चन फैमिली और इस पार्टी में पहुंचे मेहमानों की तस्वीरें लेने के लिए पैपराजी भी वहां पहुंचे। लेकिन जया बच्चन एक बार फिर उनपर भड़क गईं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जया गेट के बाहर फोटोग्राफर्स को खदेड़ते हुए उन्हें घुसपैठिया बता रही हैं।
जया को अकसर मीडिया रिपोर्टर्स और फोटोग्राफर्स के साथ बुरा बर्ताव करते देखा जाता है। हाल ही में उनके दो वीडियो वायरल हो रहे थे, एक में वो फैंस पर भड़क रही हैं और दूसरे में फोटोग्राफर्स को बुरा भला कह रही हैं। लोगों का जया के इस बर्ताव को लेकर घुस्सा शांत नहीं हुआ था कि एक और बार वो मीडिया पर भड़कती नजर आईं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चन के घर के बाहर फोटोग्राफर हैं और जया गेट से बाहर आती हैं और फोटोग्राफर की ओर बढ़ते हुए भड़ती हैं। फोटोग्राफर आगे-आगे तेजी से चलने लगते हैं और जया उनकी ओर जाते हुए उन्हें घुटपैठिया कहती हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स जया बच्चन के इस बर्ताव की निंदा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है,”इन्हें इंडस्ट्री में 4 दशक से अधिक हो चुकाहै, लेकिन अगर इन्हें अब भी नहीं पता कि पैप्स के साथ कैसे पेश आना है, तो ये रानू मोंडल से कम नहीं है। माफी चाहती हूं लेकिन मुझे कभी-कभी लगता है कि इन्हें इज्जत रास नहीं आती।” श्री त्रिवेदी ने लिखा,”अब इनका ज्यादा हो रहा है। इनके नाम के आगे बच्चन है तो इसका मतलब किसी से भी इस तरह बात करेंगी क्या?”
दीपेश बादशाह नाम के यूजर ने लिखा,”यार इनके पास जाते ही क्यों हो, न तो ये कोई सेलिब्रिटी है न कुछ। फालतू में भाव खाना है इन्हें।” रिंकू नाम के यूजर ने लिखा,”ये हमेशा गुस्से में क्यों रहती है।”
पहले भी भड़कीं जया बच्चन
आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले जया के दो वीडियो वायरल हुए। एक में जया, अभिषेक बच्चन के साथ सेल्फी लेने वालों पर भड़कती नजर आ रही थीं। दूसरी में वो एयरपोर्ट पर अपनी नातिन नव्या नवेली के साथ थीं और एक फोटोग्राफर को कह रही थीं कि मैं उम्मीद करती हूं तुम जोर से गिरो। जया के बर्ताव पर लोगों का गुस्सा फूटा था।