बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अपने समय में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उनके संजिदा अभिनय को लोगों ने स्क्रीन पर काफी पसंद किया। फिल्मों से दूर होने के बाद वो अब राजनीति में सक्रिय हैं। वह हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह कभी फिल्मों और एक्टिंग में नहीं आना चाहती थीं बल्कि आर्मी में भर्ती होने का ख्वाब देखती थीं। ये काफी शॉकिंग है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कुछ बताया है।
दरअसल, जया बच्चन हाल ही में बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ नातिन नव्या नवेली नंदा को पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस शो में दोनों एक बार फिर से पहुंची थीं। इस दौरान तीनों ने जेंडर के नाम पर फैली रूढ़िवादिता को लेकर भी बात की। साथ ही अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है। इस बातचीत में जया बच्चन ने कहा कि उन्हें आज भी वो समय याद है जब उन्हें निराशा मिली थी। वह आर्मी में भर्ती होना चाहती थीं। लेकिन उन दिनों महिलाएं आर्मी में केवल बतौर नर्स ही भर्ती हुआ करती थीं। उन्होंने इस दौरान पुरुष प्रधान क्षेत्रों में महिलाओं को होने वाली समस्या पर भी खुलकर बात की।
वहीं, जया बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनकी मां फिल्मों नहीं बल्कि आर्मी में जाना चाहती थीं। श्वेता ने इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनका मां आर्मी में जाना चाहती थीं लेकिन जा नहीं पाईं। इसकी वजह थी कि उन दिनों केवल नर्स बनने के लिए ही भर्ती मिल रही थी। श्वेता बताती हैं कि उस समय स्कूल में कुछ सब्जेक्ट होते थे, जो केवल महिलाएं ही कॉलेज में लेती थीं। जबकि कुछ सब्जेक्ट केवल पुरुष ही लेते थे। इस दौरान जया बच्चन की बेटी ने पुरुष प्रधान क्षेत्रों में महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं पर भी बात की। श्वेता कहती हैं कि पहले ये सब देखने में काफी अजीब लगता था कि पुरुष गाड़ी में बैठा है और गाड़ी महिला चला रही हो।
जब शादी से पहले नातिन के मां बनने पर बोलीं जया बच्चन
इससे पहले भी जया बच्चन और श्वेता नंदा, नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बेबाकी से नातिन के शादी से पहले मां बनने पर अपने विचार रखे थे। उन्होंने कहा था कि इस बात से उन्हें कोई समस्या नहीं है कि उनकी नातिन शादी के पहले ही कभी मां बन जाएं। इस पर जया का मानना है कि किसी भी रिलेशनशिप को लंबे समय तक चलाने के लिए फिजिकल अट्रेक्शन और फिजिकल रिलेशन बहुत जरूरी है।