अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन की नाराजगी के किस्से आए दिन सामने आते रहते हैं। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब वह राज्यसभा में आग बबूला हो गईं। पहले वह डिप्टी-चेयरमैन हरिवंश पर भड़कीं और फिर दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे का जिक्र कर इमोशनल हो गईं। उन्हें राज्यसभा में जया अमिताभ बच्चन कहकर बुलाया गया था जिस पर वह बुरी तरह आग बबूला हो गईं।
राज्यसभा में हाल ही में दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे का जिक्र हो रहा था कि तभी डिप्टी चेयरमैन हरिवंश भी इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बोले- ‘श्रीमती जया अमिताभ बच्चन’… राज्यसभा में अमिताभ का नाम सुन जया बच्चन बुरी तरह भड़क गईं। इसका कारण था अपने नाम के साथ अमिताभ बच्चन का नाम लिया जाना। उन्होंने तुरंत कहा, “सिर्फ जया बच्चन बोल देते, तो काफी था।”
तभी हरिवंश ने कहा कि यहां उनका पूरा नाम लिखा है, जिसे सुन जया भावुक होते हुए बोलीं- “ये जो नया चलन है, महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी। मानों उनकी कोई उपलब्धि नहीं है।” इसके बाद हरिवंश उन्हें कहते दिखे ‘आपकी बहुत उपलब्धि है।’
इसके बाद जया बच्चन दिल्ली के कोचिंग सेंटर को लेकर अपनी बात जारी रखते हुए आगे बढ़ीं। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवार के दुख के बारे में बात की और इस घटना को बेहद निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों के परिवारों के बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा है कि उनपर क्या बीती होगी। तीन जवान बच्चे चले गए।
उन्होंने कहा कि किसी ने उन बच्चों के परिवार के बारे में बात नहीं की जो बेहद दुख की बात है। जया ने कहा कि वह एक कलाकार हैं और लोगों के चेहरे के भाव और बॉडी लैंग्वेज समझती हैं। सभी राजनीति कर रहे हैं, जबकि इस मुद्द पर ऐसा नहीं होना चाहिए।
