राज्यसभा में एक चर्चा के दौरान जया बच्चन का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सरकार को भला-बुरा कहा। जया बच्चन ने कहा कि जल्द ही मोदी सरकार के बुरे दिन शुरू होने वाले हैं। इस दौरान जब उन्हें सदन के चेयर ने रोकने की कोशिश की तो, उनपर भी बिफर पड़ीं।
जया बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तमाम लोग उनके इस रवैये की आलोचना कर रहे हैं। न्यूज चैनलों पर भी इस मुद्दे पर चर्चा दिखी। “टाइम्स नाउ नवभारत” पर अपने कार्यक्रम न्यूज़ की पाठशाला में वरिष्ठ पत्रकार और एंकर सुशांत सिन्हा ने इस मसले को उठाते हुए जया बच्चन की तीखी आलोचना की।
सुशांत सिन्हा ने कहा कि जया बच्चन को देख लीजिए तो आपको पता नहीं चलेगा कि राज्यसभा की कार्यवाही देख रहे हैं या सड़क की लड़ाई। उनको मौका दिया गया था नारकोटिक्स बिल पर बोलने का लेकिन बोलने लगीं निलंबित सांसदों पर। कोई नियम कायदा होता है या नहीं?
सिन्हा ने आगे कहा, ‘आप जया बच्चन होंगी… आप बच्चन परिवार की बहू होंगी, लेकिन उस सदन के अंदर एक सांसद हैं। हर सांसद के लिए जो नियम कायदे कानून हैं, वह आपके लिए भी हैं जया बच्चन जी। आप सड़क पर कोई सेल्फी खिंचवाने आए तो उसे धक्का देकर हटा सकती हैं, पत्रकारों को भगा सकती हैं, लेकिन संसद के अंदर के कानून आपके हिसाब से नहीं चलेंगे।’
सुशांत सिन्हा ने जया बच्चन के बातचीत के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि संसद के चेयर से बातचीत करने का लहजा देखिए…ऐसा लग रहा है जैसे अपने घर में किसी कर्मचारी की क्लास लगा रही हों। इतना गुस्सा सिर्फ इस बात पर कि बाहर जो हो रहा है वह पच नहीं रहा है। पच तो देश को भी नहीं रहा है कि बच्चन परिवार का नाम कैसे पनामा पेपर्स में निकल आया।
बता दें की पनामा पेपर्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने ऐश्वर्या राय को दिल्ली बुलाया है, जिसको लेकर बीजेपी के सांसदों ने संसद में ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी की थी, जिसको लेकर जया बच्चन बुरी तरह से भड़क गई थीं। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “मुझपर निजी हमला किया गया, मैं आपको श्राप देती हूं कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे। आप गला ही घोंट दीजिए, हम लोगों का।”