दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन 2004 से संसद सदस्य हैं और साथ-साथ वो फिल्मों में भी काम कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अभिनेताओं के राजनीति में आने के बार में खुलकर बात की और बताया कि अभिनेताओं की लोकप्रियता अक्सर राजनेताओं से ज्यादा होती है और इससे वे राजनीतिक पार्टियों के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का जिक्र भी किया।
इंडिया टीवी के साथ बात करते हुए जया ने कहा, “अभिनेता भी महत्त्वाकांक्षाओं वाले इंसान होते हैं और हो सकता है कि एक अभिनेता के रूप में सफलता प्राप्त करने के बाद आप लोगों के लिए कुछ करना चाहते हों… जब आप एक फिल्म अभिनेता का इस्तेमाल करते हैं…मुझे माफ करना मैं ये कह रही हूं, लेकिन आपको देखने चार आदमी भी नहीं आएंगे जब तक आप एक जाने-माने व्यक्ति नहीं बन जाते, तब तक आप एक दूसरे से अलग नहीं होते। लेकिन अगर कोई फिल्म अभिनेता, चाहे वो छोटा ही क्यों न हो, आकर खड़ा हो जाए, तो दर्शक उसे देखने आएंगे। वे आपको वोट दें या न दें, ये उन पर निर्भर करता है, लेकिन वे आपको देखने जरूर आएंगे। राजनीति में लोग चाहते हैं कि भीड़ आए और उन्हें सुने, लेकिन पहले उन्हें आपको देखने आना होगा, उसके बाद ही वे आपको सुन सकते हैं।”
पीएम मोदी को बताया लोकप्रिय
जब उनसे पूछा गया कि क्या राजनेता, अभिनेताओं जैसे लोकप्रिय हो सकते हैं? तो उन्होंने जवाब दिया, “जब तक आप नरेंद्र मोदी नहीं हैं, कोई और नहीं।”
ईडी रेड पर खुलकर बोलीं जया
राजनीतिक दलों की आलोचना करते समय और अपनी बेबाक राय साझा करते समय अभिनेताओं को किस तरह निडर होना चाहिए, इस पर चर्चा करते हुए जया ने कहा, “ये कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है। अगर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गेट के सामने आ जाए… भले ही आप सारे टैक्स भरें और सारे नियमों का पालन करें, लेकिन अगर ईडी आपके सिर पर खड़ी हो जाए, तो आप कौन सा क्रिएटिव काम करेंगे? आप 24 घंटे बोलने से पहले सोचेंगे। मुझे ऐसा कोई डर नहीं है, लेकिन मैं जानती हूं कि ये एक ऐसी समस्या है जिसका सामना सेलिब्रिटी लगातार कर रहे हैं, और खेल और अन्य सभी जगह पर।”
पिछले महीने संसद में अपने भाषण के दौरान जया ने सरकार से फिल्म इंडस्ट्री के प्रति कुछ दया दिखाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था, “आज, जीएसटी को छोड़ दें, सभी सिंगल स्क्रीन (थिएटर) बंद हो रहे हैं। लोग सिनेमा हॉल नहीं जा रहे हैं क्योंकि सब कुछ बहुत महंगा हो गया है। शायद आप इस उद्योग को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
