बी-टाउन के सेलेब्स जहां जाते हैं फोटोग्राफर्स और पेपराजी उनकी तस्वीरें लेने कही भी पहुंच जाते हैं। ऐसे में कई सेलेब्स खुश होकर तस्वीरें खिंचवाते हैं तो कुछ बहुत नाराज हो जाते हैं। उनमें से एक हैं जया बच्चन। हाल ही में जया बच्चन जुहू के एक डेंटल क्लिनिक पहुंची थीं चेकअप के लिए, वहीं फोटोग्राफर्स ने उन्हे क्लिनिक जाते हुए देख लिया। ऐसे में जया बच्चन की तस्वीरें लेने के लिए वह उस क्लिनिक के बाहर जा पहुंचे। अब जब जया बच्चन वापस क्लिनिक से बाहर आईं तो उनकी तस्वीरें खींची जाने लगी।
ऐसे में जया बच्चन का मूड ऑफ हो गया। जया बच्चन ने मास्क लगा रखा था। मास्क हटाए बिना उन्होंने कहा कि आप लोग यहां भी पहुंच गए। कैमरा के पीछे से आवाज आती है-जी मैम। इस पर जया बच्चन नाराजी भरे अंदाज में कहती हैं- अच्छी बात नहीं है। अच्छी बात नहीं है, बैड। तभी फोटोग्राफर्स कहते हैं-सॉरी मैम अपॉलिजी।
यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन को फोटोग्राफर्स पर नाराज होते देखा गया हो। इससे पहले भी जया बच्चन कई बार मीडिया और फोटोग्राफर्स पर भड़कती दिखीं है। कई ऐसे मौके आए जब जया तस्वीरें खींचने वालों पर जम कर बरसी हों। ऐसे और भी कई सेलेब्स हैं जो कई बार तस्वीरें खिंचवाने पर इरिटेट हो जाते हैं। पैपराजी कल्चर इन दिनों काफी चल रहा है। सारा अली खान, दिशा पटानी और अनन्या पांडे से लेकर स्टार किड्स इनाया तैमूर अली खान तक की फोटोज खींची जाती है। जिससे कई बार वह परेशान होते नजर आते हैं।
हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी पैदा हुई हैं। ऐसे में विराट कोहली और अनुष्का ने पहले ही एक पोस्ट कर क्लियर कर दिया कि उनहें थोड़ी प्राइवेसी दी जाए। इससे पहले अनुष्का और विराट की एक तस्वरी वायरल हो गई थी जो कि फोटोग्राफर्स ने बिना परमिशन के खींच ली थी जिससे अनुष्का काफी नाराज नजर आई थीं।
सोशल मीडिया पर जया बच्चन का ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर कई लोग रिएक्शन देते दिखे। एक यूजर ने कहा- भाई तुम लोग ऐसे लोगों के पास जाते ही क्यों हो? किसने कहा था-जया की तस्वीर लेने को। एक बोला- इससे पहले भी तो वो भड़कती हैं तो क्यों उनकी पोटो खींचने चले जाते हो बार बार, डांट खाना अच्छा लगता है क्या? राजीव नाम के एक शख्स ने लिखा- अरे हमेशा अनहैप्पी ही रहती हो दादी, कभी हंस भी लिया करो।