बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर अपने विचार खुलकर रखती हैं। ऐसे में अभिनेत्री से सांसद बनीं जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री के मुद्दे को लेकर संसद में आवाज उठाई है और इस पर सरकार से दया दिखाने की अपील की है। उनका कहना है कि सरकार फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है और दैनिक वेतन वाले मजदूरों का अस्तित्व मुश्किल में आ गया है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बॉलीवुड की मदद करने की भी अपील की है।
दरअसल, संसद में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है। राज्यसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा की जा रही है और इसी चर्चा के बीच एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री की मदद करने के लिए सरकार से अपील की है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को जिंदा रखने में मदद के लिए एक प्रपोजल लाने की गुजारिश की है। 2025-26 के केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा में जया बच्चन ने कहा कि पहले की सरकारों ने भी फिल्म इंडस्ट्री को नजरअंदाज किया है लेकिन, इस बार की सरकार इसे नए स्तर पहुंचा चुकी है।
जया बच्चन ने सरकार पर लगाया इंडस्ट्री की हत्या का आरोप
इतना ही नहीं, जया बच्चन ने अपने संबोधन में कहा कि आज की सरकार ने फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल फिल्म इंडस्ट्री का इस्तेमाल अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए करती है। जया बच्चन ने कहा कि अगर आज GST को छोड़ दिया जाए तो सभी सिंगल स्क्रीन बंद हो रहे हैं लोग थिएटर्स नहीं जा रहे हैं। क्योंकि सबकुछ महंगा हो गया है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि शायद आज की सरकार इस इंडस्ट्री को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहती है। जया का मानना है कि ये इकलौती इंडस्ट्री है, जो पूरी दुनिया को भारत से जोड़ती है।
जया बच्चन ने वित्त मंत्री से क्या की अपील?
इसके साथ ही जया बच्चन ने सरकार से फिल्म इंडस्ट्री पर दया दिखाने की अपील की है। उन्होंने आगे कहा कि सिनेमा को निशाना बनाया जा रहा है। एक्ट्रेस कहती हैं कि वो अपनी फिल्म इंडस्ट्री की ओर से बोल रही हैं। उन्होंने ऑडियो-विजुअल इंडस्ट्री की ओर से सदन में गुजारिश करते हुए कहा कि सरकार इसे खत्म करने की कोशिश कर रही है। कृपा इसे बख्श दें। एक्ट्रेस ने ऐसा ना करने की अपील की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण से अनुरोध करते हुए जया बच्चन ने कहा कि वो इस पर विचार करें और बॉलीवुड को जीवित रखने में मदद के लिए कुछ करें।
CineGram: 1933 के दशक में पहली बार इस फिल्म में दिखाया गया था 4 मिनट का किसिंग सीन, खूब हुआ था बवाल