Vijay Sethupathi Poster from Jawan: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज के लिए तैयार है, ऐसे में फैंस फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर का बेसब्री से इंतजार करते हैं, वैसे भी जबसे जवान का प्रीव्यू सामने आया है, फैंस क्रेजी हो गए हैं और फिल्म देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान ने विलेन की झलक पेश की है और फिल्म से विजय सेतुपति का लुक पेश किया है। विजय सेतुपति को ‘मौत का सौदागर’ बताया गया है। बड़े पर्दे पर इस बार दो सुपरस्टार का धमाकेदार क्लैश दिखेगा जब विजय सेतुपति और शाहरुख खान आमने-सामने होंगे।
नए पोस्टर में विजय का खतरनाक और दमदार विलेन अवतार दिखाई दे रहा है और फैंस अब जवान और मौत के सौदागर के बीच होने वाले इस एपिक फेस ऑफ का इंतजार कर रहे हैं। वैसे भी जबसे लोगों को पता चला था कि फिल्म में साउथ सुपरस्टार विजय हैं लोगों का जोश बढ़ गया है। प्रीव्यू में किंग खान के बाल्ड लुक और नयनतारा के एक्शन अवतार देखकर फैंस फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं।
फिल्म में दीपिका का साड़ी पहनकर एक्शन करते देखना भी फैंस को खुश कर रहा है, फिल्म में दीपिका का कैमियो है लेकिन वो शानदार है। वहीं अब फिल्म से विजय सेतुपति के खतरनाक लुक ने फिल्म के सस्पेंस को और बढ़ा दिया है।
जवान रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है। फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक एटली ने किया है। फिल्म गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। ‘जवान’ 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।