Jawan: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू हाल ही में रिलीज हुआ, इस प्रीव्यू के अंत में शाहरुख खान का एक डांस आता है, जिसमें वो मेट्रो में रेट्रो सॉन्ग ‘बेकरार करके’ पर डांस करते दिखाई देते हैं। वीडियो में शाहरुख खान बाल्ड लुक में हैं और अपने डांस से लोगों का दिल जीत लेते हैं।

अब खबर आई है कि शाहरुख खान ने खुद इस स्टेप को कोरियोग्राफ किया था। सूत्रों ने हमें बताया, “यह शाहरुख खान ही थे जिन्होंने बैकग्राउंड में बज रहे “बेकरार करके” गाने की कोरियोग्राफी का जिम्मा उठाया था। यह सीन काफी एंटरटेनिंग है।”

यह मूव्स इतने पॉपुलर हो गए कि लोग भी अब इस गाने पर यही डांस स्टेप्स करके सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। खूब सारे मीम्स भी इस पर बन रहे हैं।

शाहरुख खान को तभी तो मल्टीटैलेंटेड स्टार कहा जाता है। न सिर्फ एक्टिंग में वो माहिर हैं बल्कि डांस भी शानदार करते हैं और इस बार तो किंग खान ने कोरियोग्राफी भी खुद की है।

जवान के एक्शन से भरे प्रीव्यू ने फैंस के मन में फिल्म के लिए उत्साह बढ़ा दिया है। जवान की इस झलक ने फैंस के साथ क्रिटिक्स को भी हैरान कर दिया है।

जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा लीड रोल में हैं। वहीं रिद्धि डोगरा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी फिल्म में हैं। दीपिका पादुकोण का फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस है।