बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं। इसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ‘पठान’ (Pathaan) की सफलता के बाद लोगों की नजरें उनकी इस फिल्म पर टिकी हुई है। ‘जवान’ को लेकर काफी बज बना हुआ है। इसे लेकर होने वाली छोटी-छोटी अनाउंसमेंट ने लोगों के दिलों की धड़कनों को तेज कर दिया है। ऐसे में आज यानी कि 10 जुलाई को इसका प्रीव्यू जारी किया जाना है, लेकिन इससे पहले ही JAWAN PREVUE सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। फिल्म के लिए लोगों का प्यार देख मेकर्स की भी खुशी का ठिकाना नहीं है।
साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जवान’ का आज प्रीव्यू जारी किया जाना है। इससे पहले इसका प्रोमो वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें शाहरुख खान को चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुए एक्शन मोड में देखा गया था। उनके इस लुक ने फिल्म के लिए लोगों को काफी एक्साइटेड कर दिया है। अब JAWAN PREVUE को लेकर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं और इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर इस पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने इसके ट्रेंड को देखते हुए लिखा, ‘हे डियर यूट्यूब प्लीज क्रैश मत हो जाना… अब भी टाइम है सरवर चेक कर लें।’
लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘शाहरुख खान हर रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार हैं?’ दूसरे ने लिखा, ‘हार्टबीट बढ़ रहा है। एक्साइटमेंट नर्वसनेस दोनों ही बढ़ रहा है। बड़ा बवंडर आने वाला है।’ तीसरे ने लिखा, ‘इस सितंबर बादशाह द्वारा अपने ही ‘पठान’ के रिकॉर्ड को तोड़ने का बेसब्री से इंतजार है।’ वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ यूजर्स तो प्रीव्यू रिलीज के टाइम को गिन रहे हैं। इससे एक बात तो साफ है कि एक्टर की फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं।
क्या ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘जवान’
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ विवादों के बीच रिलीज हुई थी। फिल्म में भगवा ड्रेस की वजह से काफी विवाद हुआ था। इसके बाद भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। इसने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस वर्ल्डवाइड किया था और कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे। ‘जीरो’ के बाद किंग खान ने लंबे समय के बाद अपनी जबरदस्त वापसी दर्ज की थी। ऐसे में अब लोगों की निगाहें शाहरुख की ‘जवान’ पर टिकी हुई है। फिल्म के बज को देखते हुए तो ये कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली है। लेकिन, सवाल ये है कि क्या वो ‘पठान’ के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी? अब ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा। मूवी को 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।