Jawan Prevue: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू वीडियो कल रिलीज हुआ और रिलीज होते ही सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। शाहरुख खान की जवान के प्री-रिलीज़ वीडियो ने 24 घंटे के व्यू काउंट के मामले में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में टीज़र्स और ट्रेलर्स द्वारा पहले से बनाए गए सभी पिछले रिकॉर्ड्स को आसानी से पार कर लिया है। सभी प्लेटफार्म्स पर जवान के धमाकेदार प्रीव्यू को 112 मिलियन व्यूज हासिल हुए और 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो के रूप में टॉप पर है।

ये सबूत है कि एसआरके की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है। फिल्म के प्रीव्यू को बहुत प्यार और प्रशंसा मिल रही है। उम्मीद है कि फिल्म का बिजनेस पठान से भी ज्यादा होगा।

Jawan: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की कहानी हुई लीक! इस वजह से शाहरुख खान ने मुंडवाया अपना सिर

Jawan Prevue: दमदार है शाहरुख खान की ‘जवान’ का प्रीव्यू, किंग खान ही नहीं दीपिका पादुकोण ने भी दिखाया है जबरदस्त एक्शन, लोग बोले- ‘गर्दा उड़ा दिए भाई’

जवान रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जिसका निर्देशन साउथ डायरेक्टर एटली ने किया है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम रोल में नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी।

Jawan: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की कहानी हुई लीक! इस वजह से शाहरुख खान ने मुंडवाया अपना सिर