Jawan Prevue: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का दमदार वीडियो सामने आया है, मेकर्स ने इसे प्रीव्यू कहकर लॉन्च किया है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वो सारे एलीमेंट्स हैं जिसका हमें इंतजार था और लगता है कि हमारी उम्मीदों से भी ज्यादा हमें इस फिल्म में मिलने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म में ऐसी 5 क्या चीजें हैं जो इसे एक सफल फिल्म बना सकती हैं।
‘जवान’ के दमदार एक्शन सीक्वेंस
फिल्म का टीजर और अब प्रीव्यू इस बात का सबूत है कि फिल्म में दमदार एक्शन होने वाला है। फिल्म के प्रीव्यू में कई धमाकेदार सीक्वेंस हैं, और ऐसे एक्शन सीक्वेंस हैं जो आपको हैरान करेंगे। एटली और टीम ने दर्शकों को प्रीव्यू दिखाकर ये तय कर दिया है कि फिल्म शानदार रहने वाली है।
‘जवान’ में है साउथ की सुपरहिट कास्ट
इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति से लेकर प्रियामणि और योगी बाबू जैसे कई सितारे हैं जो साउथ से हैं और वहां का बड़ा नाम हैं। डायरेक्टर एटली भी साउथ से हैं और अनिरुद्ध रविचंदर भी जो फिल्म के लिए गाने तैयार कर रहे हैं। फिल्म में, नयनतारा लीड रोल में हैं वहीं विजय सेतुपति ने एक्शन सीक्वेंस में अपनी बेहतरीन अदाकारी की झलक दिखाई है। प्रीव्यू में बुलेटप्रूफ गियर पहने, मशीन गन पकड़े हुए प्रियामणि की एक झलक भी मिलती है, जो दर्शाता है कि उनका किरदार रोमांचक एक्शन सीक्वेंस में भी शामिल है।
दीपिका पादुकोण का शानदार कैमियो
‘जवान’ में दीपिका पादुकोण का शानदार कैमियो भी है। पठान में दीपिका का लुक और अभिनय खूब पसंद किया गया था वैसे भी दीपिका और शाहरुख ने कई धमाकेदार फिल्में साथ में दी हैं। अब जवान के वीडियो में, दीपिका पादुकोण को लाल साड़ी पहने और मूसलाधार बारिश के बीच एक हमलावर से कुशलता से लड़ते हुए दिखाया गया है। दीपिका पादुकोण ने शानदार कैमियो किया है। दीपिका ने एसआरके के साथ ओम शांति ओम (2007) से अपनी शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने तीन और ब्लॉकबस्टर फिल्में, चेन्नई एक्सप्रेस (2013), हैप्पी न्यू ईयर (2014) और पठान (2023) में सहयोग किया। अब, जवान के प्रीव्यू से पता चला है कि गहराइयां स्टार ने एक्शन में एक कैमियो भूमिका निभाई है। महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रोमो वीडियो से पता चलता है कि उनकी भूमिका केवल आकर्षक दिखने से कहीं आगे है, वो पठान के बाद एक बार फिर शानदार एक्शन करती दिखेंगी।
शाहरुख हीरो हैं या विलेन?
प्रीव्यू के अंत में शाहरुख का किरदार कहता है, ”जब मैं विलेन बन जाता हूं, तो कोई भी हीरो मेरे सामने टिक नहीं पाता।” “मैं कौन हूँ, मैं क्या हूँ? मुझें नहीं पता। एक माँ से किया वादा या अधूरा मकसद? क्या मैं अच्छा हूँ या बुरा? पुण्य हूं या पाप हूं? खुद से पूछें। क्योंकि मैं आप हूं, चाहे अच्छा हो या बुरा।” हालांकि फिल्म में शाहरुख मुख्य भूमिका में हैं, लेकिन निर्माता अब तक उनके द्वारा निभाए गए किरदार के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी बै। क्या वह डॉन और डॉन 2 जैसी फिल्मों की तरह एंटीहीरो के अवतार में दिखेंगे ये अभी तक साफ नहीं है। कई लोगों का कहना है कि किंग खान डबल रोल में नजर आएंगे। प्रीव्यू में शाहरुख खान के कई लुक नजर आ रहे हैं।