Jawan OTT Release: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज 58 साल के हो गए हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1965 में दिल्ली में हुआ था। बर्थडे के मौके पर फैंस ने उन्हें आधी रात को मन्नत के बाहर पहुंचकर सरप्राइज दिया। अब सुबह होते ही एक्टर की ओर से भी जन्मदिन के मौके पर फैंस को स्पेशल तोहफा दिया गया है। वो गिफ्ट कुछ और नहीं बल्कि ‘जवान’ के ओटीटी रिलीज का ऐलान है। किंग खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें नेटफ्लिक्स को धमकी देते हुए देखा जा सकता है। इसमें वो कह रहे हैं, ‘जवान को रिलीज कर दो वर्ना मैं तुम्हारे टुडुम का बना दूंगा बुडूम।’

सोशल मीडिया पर सामने आए शाहरुख खान के प्रोमो वीडियो को नेटफ्लिक्स की ओर से शेयर किया गया है। इसमें उन्होंने अपनी गर्ल्स गैंग के साथ नेटफ्लिक्स के सर्वर रूम में ही धावा बोल दिया है। वो इसमें ‘जवान’ की रिलीज को लेकर धमकी दे रहे हैं, ‘हलो नेटफ्लिक्सवा, गेस करो हम कहां है?’ उधर से आवाज आती है- ‘शाहरुख, आप!’ इसके बाद शाहरुख कहते हैं, ‘अगले 2 मिनट में जवान नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दो। वर्ना मैं तुम्हारे टुडुम का बना दूंगा बुडूम।’ फिर क्या था फिल्म की रिलीज का नेटफ्लिक्स पर ऐलान किया जाता है और फिल्म को रिलीज कर दिया जाता है।

‘जवान’ का एक्सटेंडेड वर्जन है

आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का एक्सटेंडेड वर्जन है, जिसे आप हिंदी तमिल और तेलुगू में देख सकते हैं। किंग खान के बर्थडे के साथ ही फिल्म रिलीज की गई और अब फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। जब फिल्म की रिलीज का ऐलान किया गया था तभी से किंग खान के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। पहले बताया जा रहा था कि फिल्म का एक्सटेंडेड वर्जन 3 घंटे से ज्यादा का होने वाला है, लेकिन ये हिंदी में दो घंटे 50 मिनट की फिल्म है।

इसके साथ ही शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक और सरप्राइज मिल सकता है। ये सरप्राइज गिफ्ट कुछ और नहीं बल्कि ‘डंकी’ (Dunki) है। माना जा रहा है कि शाहरुख के बर्थडे के मौके पर इसका टीजर रिलीज किया जा सकता है हालांकि, इसका ऑफिशियल ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।

नेटफ्लिक्स के साथ की गई 250 करोड़!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की ‘जवान’ को लेकर नेटफ्लिक्स के साथ 250 करोड़ की डील हुई है। ओटीटी प्ले डॉट कॉम ने एक रिपोर्ट छापी थी, जिसके मुताबिक कहा गया कि रेड चिलीज़ ने नेटफ्लिक्स के साथ 250 करोड़ रुपए में डील फाइनल की है हालांकि, इसे लेकर रेड चिलीज या नेटफ्लिक्स की ओर से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया।