Jawan Poster: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ‘पठान’ के बाद जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं वो शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘जवान’ है। फिल्म के कई दमदार पोस्टर्स, जिंदा बंदा गाना और प्रीव्यू सामने आ चुका है और लोगों को फिल्म देखने के लिए उत्साहित कर रहा है। अब जब आज से फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई और एक महीने में ये फिल्म रिलीज होने जा रही है तो शाहरुख खान ने एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

पोस्टर के साथ शाहरुख खान 7 सितंबर, 2023 को फिल्म की ग्रैंड रिलीज का वादा कर रहे हैं। साथ ही फिल्म के नए पोस्टर में शाहरुख खान का बाल्ड लुक देखकर फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं और कमेंट्स में शाहरुख खान पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। शाहरुख खान ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है: मैं अच्छा हूं या बुरा… 30 दिन में पता चलेगा, तैयार हो? जवाब में फैंस कह रहे हैं आप अच्छे हों या बुरे आप किंग हो। वहीं एक यूजर ने लिखा है- अबकी बार हजार पार।

ऑस्कर विनिंग ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के मेकर्स पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, बोमन और बेली ने भेजा 2 करोड़ का नोटिस

देखिए शाहरुख खान का पोस्ट:

‘जवान’ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली ने किया है। फिल्म गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित हैं। जवान 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।

Sushant Singh Doppelganger: हूबहू सुशांत सिंह राजपूत के जैसा दिखता है ये लड़का, राखी सावंत बोलीं- ‘बदला लेने आए हैं…’