शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ पहले 2 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर अफवाहें आने लगी कि फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। शाहरुख खान ने बाद में खुद ट्वीट करके इस बात की पुष्टि कर दी कि उनकी फिल्म अब 2 जून नहीं बल्कि 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसके बाद किंग खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन किया जहां उन्होंने फिल्म जवान, फिल्म के डायरेक्टर एटली, एक्ट्रेस नयनतारा और को-स्टार विजय सेतुपति से जुड़े सवालों के जवाब दिए। इस दौरान शाहरुख खान ने एटली के बेटे का नाम भी रिवील किया। ये नाम वही है जो शाहरुख के पिता का नाम है, ऐसे में लोग कहने लगे कि क्या एटली ने अपने बेटे का नाम शाहरुख खान के पिता के नाम पर रखा है।
6 मई को शाहरुख खान ने फैंस के लिए #AskSRK सेशन किया। एक यूजर ने उनसे पूछा कि डायरेक्टर एटली की कौन सी खूबी है जो आप सबसे ज्यादा एन्जॉय करते हैं? इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा, ”एटली बहुत डेडीकेटेड और स्मार्ट हैं। अब तो उनके पास बहुत प्यारा बेबी मीर भी है, प्रिया मुझे बहुत अच्छा खाना खिलाती है।”
बाद में एटली की वाइफ प्रिया ने शाहरुख खान के ट्वीट को कोट करते हुए कहा, ”हां मीर नाम है, बहुत खुश हूं अपने छोटे एंजेल का नाम बताकर।”
अब लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या ये नाम शाहरुख खान ने सजेस्ट किया है, क्योंकि ये उनके पिता का नाम भी है।
7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो रही है। फिल्म में नयनतारा लीड रोल में हैं, फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक गाने में नजर आएंगी।