सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ‘जवान’ने अपने ओपेनिंग डे पर देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छप्परफाड़ कमाई की और कई पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड्स बनाए हैं। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में कमी नजर आई।
लेकिन तीसरे दिन यानी शनिवार, 9 सितंबर को ‘जवान’ ने ऐसी छलांग मारी कि ट्रेड एक्सपर्ट्स तक देखते रह गए। फिल्म ने महज तीन दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे शाहरुख खान ने खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म ने तीसरे दिन यानी शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। आईए आपके बताते हैं जवान के तीसरे दिन का हाल…
‘जवान’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा था कि शाहरुख खान की ‘जवान’ शनिवार और रविवार को रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। हुआ भी कुछ ऐसा ही है। फिल्म ने दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन यानी 9 सितंबर को 39.96 पर्सेंट की बढ़त देखने को मिली है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक एटली की फिल्म ने तीसरे दिन सभी भाषाओं में 74.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसमें हिंदी भाषा से 66 करोड़ रुपये, तमिल से 5 करोड़ रुपये तो वहीं तेलुगू भाषा से 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन के कलेक्शन के बाद ‘जवान’ ने तीन दिनों में ही 202.73 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
शाहरुख खान ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड
शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘पठान’ थी, जो साल की शुरूआत में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के दिन दिनों 160 करोड़ का कलेक्शन किया था और एक रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन ‘जवान’ महज तीन दिनों 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। ऐसे शाहरुख खान ने अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
‘जवान’ की चौथे दिन की एडवांस बुकिंग
‘जवान’ फिल्म के चौथे दिन के लिए अभी तक 15 लाख से अधिक टिकटें एडवांस बुक किए जा चुके हैं। जिसके मुताबिक फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन 44 करोड़ 5 लाख रुपये से अधिक हो सकता है। बता दें कि जवान ने वर्ल्डवाइड तीन दिनों में 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।