शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ एक के बाद एक नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। Jawan 7 सितंबर को रिलीज हुई थी और धमाकेदार ओपनिंग के साथ फिल्म ने 75 करोड़ का बिजनेस किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कब्जा कर चुकी है और 9 दिन बीत जाने के बाद भी इसके शोज हाउसफुल जा रहे हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 9वें दिन 21 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 410 करोड़ के पर पहुंच गया है।

फिल्म का कुल कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 9 दिनों में 410.88 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। Jawan गुरुवार को रिलीज हुई थी और फिल्म को वीकेंड का काफी फायदा हुआ है। पहले दिन ‘जवान’ ने 75 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसमें 65 करोड़ बिजनेस केवल हिंदी बेल्ट से हुआ था, बाकी का 5.5 करोड़ तमिल और 4 करोड़ तेलुगू से हुआ था।

दूसरे दिन Jawan ने 53 करोड़ कमाये थे, जिसमें हिंदी बेल्ट से 46.23 करोड़ और बाकी के 3.87 करोड़ तमिल और 3.13 करोड़ तेलुगू से कमाये थे। तीसरे दिन फिल्म ने उछाल मारते हुए 77.83 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसमें से 68.72 करोड़ हिंदी से और 5.34 करोड़ तमिल और 3.77 करोड़ तेलुगू से कमाये थे। चौथे दिन फिल्म ने 2.92% की बढ़ोतरी के साथ पूरे 80.1 करोड़ का बिजनेस किया। जिसमें हिंदी से 71.63 करोड़ और तमिल से 5 करोड़ और 3.47 करोड़ का कलेक्शन हुआ।

पांचवें दिन फिल्म के कलेक्शन में पूरे 58.90% की गिरावट दर्ज की गई। फिल्म महज 32.92 करोड़ पर आकर सिमट गई। जिसमें से 30.5 करोड़ केवल हिंदी वर्जन से बिजनेस हुआ और बाकी का 1.3 करोड़ तमिल और 1.12 करोड़ तेलुगू से। छठे दिन फिल्म ने 26 करोड़ का कलेक्शन किया जो पांचवें दिन के मुताबिक और 21% कम है। इसमें हिंदी वर्जन से 24 करोड़ कमाये और बाकी के 1.05 करोड़ तमिल, 0.95 करोड़ तेलुगू से।

सातवें दिन शाहरुख खान की दमदार फिल्म ने 21.6 करोड़ कमाये, जिसमें 20.01 करोड़ केवल हिंदी वर्जन से कमाई हुई। बाकी के 1 करोड़ फिल्म ने तमिल से और 0.9 करोड़ तेलुगू से कमाये। आठवें दिन 21 करोड़ का बिजनेस करते हुए फिल्म का कुल कलेक्शन 389 करोड़ पर आकर खत्म हुआ। पहले हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन बेहतरीन रहा। वहीं 9वें दिन के बिजनेस की बात करें तो 21 करोड़ का कलेक्शन करते हुए फिल्म 410.88 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

आपको बता दें कि शाहरुख खान की ये इस साल की दूसरी सुपरहिट फिल्म है। इससे पहले उन्होंने ‘पठान’ से लोगों का दिल जीत लिया था। किंग खान का जादू यहीं नहीं रुकने वाला है, वह इस साल की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ के साथ जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने की खबर सामने आ रही है।