शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ दुनियाभर में हिट हो रही है। फिल्म ने पहले ही हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 369.22 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। दूसरे हफ्ते भी फिल्म का जलवा बरकरार है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक एटली की फिल्म ने आठवें दिन 19.50 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके बाद Jawan का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 388.72 करोड़ हो गया है। फिल्म 400 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है। जल्द ही शाहरुख खान स्टारर ये फिल्म इस आंकड़े को भी पार कर सकती है।

शाहरुख खान की ये फिल्म कई रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 75 करोड़ का बिजनेस किया था। जिसके बाद Jawan, पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है और इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बनाया गया है। ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हुई थी। एक हफ्ते के भीतर, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।

फिल्म ने न केवल क्रिटिक्स को प्रभावित किया, बल्कि रिलीज के पहले दिन ही इसने बड़ी संख्या में लोगों को सिनेमा हॉल तक खींच लिया। फिल्म ने न केवल क्रिटिक्स को प्रभावित किया, बल्कि रिलीज के पहले दिन ही इसने बड़ी संख्या में लोगों को सिनेमा हॉल तक खींच लिया। फिल्म में साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं।

Jawan ने बनाये ये रिकॉर्ड

फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज ने रिलीज वाले दिन शेयर किया था कि Jawan ने पहले ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 129.6 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद घरेलू मार्केट की बात करें तो फिल्म ने 75 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ सिनेमाघरों में अपनी शुरुआत की। इसका बड़ा हिस्सा (65.50 करोड़ रुपये) हिंदी वर्जन से आया, क्योंकि उत्तर भारत में जन्माष्टमी की छुट्टियां फिल्म के लिए फायदेमंद रहीं।

इसके साथ ही पहले रविवार को, ‘जवान’ ने 80.10 करोड़ रुपये कमाकर एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। Jawan 3 दिनों में 200 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी है। इसके साथ ही फिल्म का पहले वीकेंड का कलेक्शन 286.16 करोड़ रहा।