बॉलीवुड किंग खान यानी कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं। ‘पठान’ के बाद ये उनकी दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया है और कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किए हैं। फिल्म ने पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई कर नया रिकॉर्ड बना दिया था। ऐसे में अब इसकी रिलीज को 7 दिन पूरे हो चुके हैं और इसने 350 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में अब लोगों की नजरें 400 और 500 करोड़ के बिजनेस पर है। चलिए बताते हैं कि फिल्म 400 करोड़ से कितनी पीछे है…?

किंग खान की फिल्म ‘जवान’ के सातवें दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 23.3 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म के इस कलेक्शन को हफ्तेभर में सबसे कम माना जा रहा है। खैर, सातवें दिन के बिजनेस के बाद अब ‘जवान’ की कुल कमाई का आंकड़ा 368.38 करोड़ पहुंच गया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म का बॉक्स ऑफिस 621 करोड़ तक पहुंच गया है और इंडिया ग्रॉस 615 करोड़ हो गया है।

छह दिन का कलेक्शन

इसके अलावा अगर फिल्म के छह दिनों के कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो इसने इंडिया में पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23, तीसरे दिन, 77.83, चौथे दिन 80.1, पांचवे दिन 32.92 और छठे दिन, 26 करोड़ का बिजनेस किया था। पहले वीकेंड के बाद अब वीक डेज में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी दिखाई दे रही है। हालांकि, इसके दूसरे वीकेंड पर कलेक्शन में बंपर उछाल होने की संभावना जताई जा रही है। खैर, देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि फिल्म 400 और 500 करोड़ का आंकड़ा भारत में कब पार कर पाती है।

बहरहाल, फिल्म की स्टारकास्ट पर एक नजर डाली जाए तो इसमें साउथ और बॉलीवुड का मिश्रण देखने के लिए मिला है। फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ की लेडी सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियमणि, रिद्धी डोगरा और सान्या मल्होत्रा अहम किरदारों में थीं। इसके साथ ही दक्षिणी सिनेमा जगत के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार ने फिल्म का निर्देशन किया है।