Jawan Total Collection: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनने की राह पर है। फिल्म ने 75 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी और देखते ही देखते भारत में 576 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए लेकिन अब तक ‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। फिल्म की कमाई में दिन प्रतिदिन गिरावट देखने को मिल रही है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, एक्शन फिल्म की कमाई में बुधवार को मामूली बढ़त देखने को मिली। फिल्म ने 5.1 करोड़ रुपये कमाए। जो मंगलवार के आंकड़ों से 20 लाख रुपये अधिक है। इसके बाद फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर 576 करोड़ का कुल बिजनेस कर लिया है। शाहरुख खान ने इस साल भारत को अपनी ‘पठान’ और ‘जवान’ से 1000 करोड़ का रिवेन्यू दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी स्टार ने एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट फिल्में दी हों।

भारत में तोड़ा ‘पठान’ का रिकॉर्ड

फिल्म ‘पठान’ के भारत के कुल कलेक्शन की बात करें तो ‘जवान’ उसे कब का पीछे छोड़ चुकी है। Pathan ने भारत में कुल 543 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि Jawan जल्द ही 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।

हालांकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म अभी ‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। इसके साथ ही ‘दंगल’ का 2000 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ना भी ‘जवान’ के लिए संभव नहीं लग रहा है। आमिर खान की ‘दंगल’ सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। जिसने चीन में सबसे अधिक कमाई की थी।

‘पठान’ का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने से इतना पीछे

एटली द्वारा निर्देशित ये फिल्म ‘पठान’ का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने से बस 28 करोड़ ही पीछे है। लेकिन ‘पठान’ और ‘जवान’ ने मिलकर वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। चार साल बाद शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। पहले ‘पठान’ और ‘जवान’ की अपार सफलता के बाद अब शाहरुख ‘डंकी’ में भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज होगी।