शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड के किंग हैं। जिस वक्त बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई थीं, तभी शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और बॉलीवुड का डंका बजवा दिया। पहले ‘पठान’ और अब ‘जवान’ न केवल भारत बल्कि वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ग्लोबली 1000 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर Jawan ने 19 दिनों में 566.08 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
शुरुआती आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने 19वें दिन 5.30 करोड़ का बिजनेस किया है। जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। ये सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। पहले ही दिन ‘जवान’ ने 75 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसके बाद ये पहले ही दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।
फिल्म ने पहले ही हफ्ते में नए रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 389.88 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में फिल्म के बिजनेस में गिरावट देखने को मिली और 136.1 करोड़ के साथ सप्ताह खत्म हुआ। लेकिन तीन हफ्ते पूरे होने से पहले ही फिल्म 566 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है। जो अपने आप में बहुत बात है।
ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें न केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी हैं। शाहरुख खान के अलावा ‘जवान’ में नयनतारा और विजय सेतुपति अहम भूमिकाओं में दिखाये हैं। विजय सेतुपति इससे पहले भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन नयनतारा का ये पहला हिंदी प्रोजेक्ट है। नयनतारा को शाहरुख खान की लेडी लव दिखाया है। जो शाहरुख खान की तरह ही फुल एक्शन में नजर आई हैं। इनके अलावा दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, उन्हें कैमियो रोल में दिखाया गया है।
ये फिल्म एटली ने डायरेक्ट की है और इसका निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा किया गया है। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है।